विज्ञापन
This Article is From Jan 30, 2014

10 हजार करोड़ रुपये से अधिक की धन-दौलत जुटाई आसाराम ने

10 हजार करोड़ रुपये से अधिक की धन-दौलत जुटाई आसाराम ने
फाइल फोटो
सूरत:

स्वयंभू स्वामी आसाराम ने 10,000 करोड़ रुपये की धन-दौलत और देशभर में बहुत अधिक जमीन इकट्ठी की है जिसकी कीमत अभी आंकी नहीं गई है। यह बात गुरुवार को पुलिस ने कही।

शहर के पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना ने कहा, 'छापे के दौरान मिले दस्तावेजों की पड़ताल में साबित हुआ कि आसाराम के आश्रमों के पास बैंक खातों और अन्य निवेशों के रूप में 9,000 से 10,000 करोड़ रुपये तक की दौलत है।'

उन्होंने कहा, '10,000 करोड़ रुपये में जमीन की कीमत शामिल नहीं है।' अस्थाना के मुताबिक और भी दस्तावेज अभी हासिल किए जाने हैं और यह आंकड़ा बढ़ सकता है।

शहर पुलिस ने इसके अनुसार केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड, आयकर विभाग और प्रवर्तन निदेशालय को मामले में आगे जांच के संबंध में सूचना दी है।

कुछ महीने पहले अहमदाबाद में आसाराम के एक आश्रम में पुलिस के छापे में हजारों दस्तावेज मिले जिनमें उनके वित्तीय लेनदेन का ब्योरा था।

आयुक्त ने कहा कि गुजरात में आसाराम की 10 जिलों में 45 स्थानों पर जमीन है। इसके अलावा राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और आंध्र प्रदेश के आठ जिलों में 33 जगहों पर उनकी जगह है।

उन्होंने कहा, 'सीबीडीटी, आयकर विभाग और प्रवर्तन निदेशालय को लेनदेन के बारे में सूचित कर दिया गया है। वे जांच में हमारी मदद करेंगे।' अस्थाना ने कहा कि ये दस्तावेज एक जगह से बरामद किए गए हैं और पता नहीं कि वह कहीं और भी कागजात रखते रहे हैं या नहीं।

आसाराम और उनके बेटे नारायण साई बलात्कार के अनेक मामलों में सलाखों के पीछे हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आसाराम बापू, आसाराम की संपत्ति, पुलिस की जांच, आसाराम यौन उत्पीड़न केस, Asaram Sexual Assault Case, Asaram Bapu, Asaram Property
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com