
देश भर में नागरिकता कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन चल रहे हैं. आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में भी बड़ी संख्या में लोग CAA, NRC और NPR के खिलाफ प्रदर्शन हो रहा है. जहां बड़ी संख्या में लोग पहुंचे हैं. विजयवाड़ा के धरने स्थल की तस्वीर शेयर करते हुए एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी से NPR लागू नहीं करने की अपील की है. अपने ट्वीटर अकाउंट पर असदुद्दीन ओवैसी ने लिखा, जो चुप रहेगी ज़बान-ए-खंजर, लहू पुकारेगा आस्तीं का... हम आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी से अपील करते हैं कि NPR की प्रक्रिया पर रोक लगाएं.
असदुद्दीन ओवैसी ने RSS चीफ मोहन भागवत से पूछा- ये भी बताएं कि हर कोई क्यों आंदोलन कर रहा है?
jo chup rahegī zabān-e-ḳhanjar lahū pukāregā āstīñ kā
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) February 19, 2020
Vijayawada protest meeting against NPR & NRC
We request @ysjagan to STAY NPR process pic.twitter.com/tmd54lU7ef
नागरिकता कानून के खिलाफ एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी लगातार आवाज उठा रहे हैं. हाल ही में एआईएमआईएम अध्यक्ष ने एक कार्यक्रम से ऐलान किया था, वह कागज नहीं दिखाएंगे. उन्होंने कहा था ' जो मोदी-शाह के खिलाफ आवाज उठाएगा वो सही मायने में मर्द-ए-मुजाहिद कह लाएगा. मैं वतन में रहूंगा, कागज नहीं दिखाऊंगा. कागज अगर दिखाने की बात होगी तो सीना दिखाएंगे कि मार गोली. मार दिल पे गोली मार क्योंकि दिल में भारत की मोहब्बत है.'
बता दें कि नागरिकता कानून के खिलाफ देश के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शनों का दौर जारी है. इसमें दिल्ली का शाहीन बाग लगातार सुर्खियों में बना हुआ है. शाहीन बाग का विरोध प्रदर्शन पिछले करीब 65 दिनों से जारी है. प्रदर्शनकारियों की केंद्रीय गृह अमित शाह से जल्द ही मुलाकात हो सकती है.
Video: प्रधानमंत्री भरोसा दें कि उनके रहते NRC लागू नहीं होगा: ओवैसी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं