विज्ञापन
This Article is From Feb 19, 2020

विजयवाड़ा में NPR-NRC के खिलाफ प्रदर्शन की तस्वीर ट्वीट करते हुए ओवैसी बोले- जो चुप रहेगी ज़बान-ए-खंजर, लहू पुकारेगा आस्तीं का...

देश भर में नागरिकता कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन चल रहे हैं. आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में भी बड़ी संख्या में लोग CAA, NRC और NPR के खिलाफ प्रदर्शन हो रहा है.

विजयवाड़ा में NPR-NRC के खिलाफ प्रदर्शन की तस्वीर ट्वीट करते हुए ओवैसी बोले- जो चुप रहेगी ज़बान-ए-खंजर, लहू पुकारेगा आस्तीं का...
असदुद्दीन ओवैसी ने आंध्र प्रदेश में NPR पर रोक लगाने की अपील की है.
नई दिल्ली:

देश भर में नागरिकता कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन चल रहे हैं. आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में भी बड़ी संख्या में लोग CAA, NRC और NPR के खिलाफ प्रदर्शन हो रहा है. जहां बड़ी संख्या में लोग पहुंचे हैं. विजयवाड़ा के धरने स्थल की तस्वीर शेयर करते हुए एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी से NPR लागू नहीं करने की अपील की है. अपने ट्वीटर अकाउंट पर असदुद्दीन ओवैसी ने लिखा, जो चुप रहेगी ज़बान-ए-खंजर, लहू पुकारेगा आस्तीं का... हम आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी से अपील करते हैं कि NPR की प्रक्रिया पर रोक लगाएं. 

असदुद्दीन ओवैसी ने RSS चीफ मोहन भागवत से पूछा- ये भी बताएं कि हर कोई क्यों आंदोलन कर रहा है?

नागरिकता कानून के खिलाफ एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी लगातार आवाज उठा रहे हैं. हाल ही में एआईएमआईएम अध्यक्ष ने एक कार्यक्रम से ऐलान किया था, वह कागज नहीं दिखाएंगे. उन्होंने कहा था ' जो मोदी-शाह के खिलाफ आवाज उठाएगा वो सही मायने में मर्द-ए-मुजाहिद कह लाएगा. मैं वतन में रहूंगा, कागज नहीं दिखाऊंगा. कागज अगर दिखाने की बात होगी तो सीना दिखाएंगे कि मार गोली. मार दिल पे गोली मार क्योंकि दिल में भारत की मोहब्बत है.'

CAA-NRC पर बोले ओवैसी- काग़ज़ नहीं दिखाएंगे, सीना दिखाकर कहेंगे - मार गोली, क्योंकि दिल में भारत की मोहब्बत है

बता दें कि नागरिकता कानून के खिलाफ देश के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शनों का दौर जारी है. इसमें दिल्ली का शाहीन बाग लगातार सुर्खियों में बना हुआ है. शाहीन बाग का विरोध प्रदर्शन पिछले करीब 65 दिनों से जारी है. प्रदर्शनकारियों की केंद्रीय गृह अमित शाह से जल्द ही मुलाकात हो सकती है. 

Video: प्रधानमंत्री भरोसा दें कि उनके रहते NRC लागू नहीं होगा: ओवैसी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
गुरमीत राम रहीम को सुप्रीम कोर्ट से लगा बड़ा झटका, बेअदबी मामले में चलेगा केस
विजयवाड़ा में NPR-NRC के खिलाफ प्रदर्शन की तस्वीर ट्वीट करते हुए ओवैसी बोले- जो चुप रहेगी ज़बान-ए-खंजर, लहू पुकारेगा आस्तीं का...
फ़ेयरवेल के बाद अपने घर में मृत मिला केरल का अधिकारी, जिला पंचायत अध्यक्ष ने लगाया था गलत काम करने का आरोप
Next Article
फ़ेयरवेल के बाद अपने घर में मृत मिला केरल का अधिकारी, जिला पंचायत अध्यक्ष ने लगाया था गलत काम करने का आरोप
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com