
AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, 'बीजेपी की सरकार भारत के मुस्लिमों को सेकंड क्लास नागरिक बनाना चाहती है और भारत के मुस्लिम इस बात का एहसास नहीं करते. भारत के मुस्लिमों को इस बात का एहसास करना चाहिए कि हम बहुत समय तक सेकुलरिज्म के कुली नहीं बन सकते तो हमारा वोट सेकुलर पार्टियों के पास क्यों जाना चाहिए. मुस्लिमों को अपने समुदाय में राजनीतिक नेतृत्व खोजना चाहिए. यह इकलौता ऐसा रास्ता है जिससे यह सुनिश्चित होगा कि हमें संवैधानिक अधिकार दिए गए हैं.'
We should realise that we can no longer be 'coolies of secularism'. Why should our vote go to the so-called secular parties?
— AIMIM Official (@aimim_national) August 25, 2019
Muslims must find political leadership from within their community. It's the only way to ensure that constitutional rights are given to us. pic.twitter.com/m4mudnxVuI
ओवैसी ने मुस्लिम समुदाय के लिए कहा, 'कृपया अपना नेतृत्व बनाएं. अपने आप को बदलें. क्योंकि कोई आसमान से जन्नत में ले जाने के लिए नहीं आएगा. आपको मेहनत से काम करना होगा. मुस्लिमों को यह एहसास करना होगा कि लोकतंत्र में वह केवल वोट करने के लिए नहीं हैं, वह नेतृत्व करने के लिए भी तैयार हैं.'
कश्मीर को लेकर पीएम मोदी और ट्रंप की बातचीत पर औवैसी का हमला, बोले- ट्रंप कोई चौधरी हैं क्या?
ओवैसी ने कहा, 'इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि वह आज हारे हैं या कल हारेंगे लेकिन मुस्लिमों को अपने संवैधानिक अधिकारों का आक्रामक तरीके से प्रयोग करना आना चाहिए.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं