विज्ञापन
This Article is From Jul 24, 2015

याकूब को फांसी तो राजीव के हत्यारों को क्यों नहीं : असदुद्दीन ओवैसी

याकूब को फांसी तो राजीव के हत्यारों को क्यों नहीं : असदुद्दीन ओवैसी
याकूूब मेमन (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: याकूब मेमन की फांसी को लेकर कई तरह के बयान सामने आ रहे हैं। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद उल मुस्लीमीन सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने इस मामले को राजनीतिक रंग देने की कोशिश की है।

याकूब मेमन की फांसी पर सवाल उठाने वाले उवैसी ने आरोप लगाया है कि याकूब के पीछे किसी राजनीतिक ताकत के न होने के चलते उसे सूली पर लटकाया जा रहा है।

यहां पढ़ें : याकूब को पकड़कर लाने वाले रॉ अधिकारी नहीं चाहते थे मेनन को फांसी हो

एक सभा के दौरान ओवैसी ने कहा कि अगर याक़ूब को फांसी हो रही है तो फिर पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के हत्यारों और पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह के हत्यारों को भी फांसी दी जानी चाहिए।

ओवैसी ने कहा कि इन लोगों को सिर्फ इसलिए फांसी नहीं हो रही है क्योंकि इनके पीछे किसी न किसी सियासी दल का हाथ है। हाल ही में सुप्रीम कोर्ट में क्यूरेटिव पिटीशन खारिज होने के बाद याक़ूब को फांसी होना तय है। महाराष्ट्र सरकार ने फांसी के लिए 30 जुलाई का डेथ वारंट जारी किया है।

ओवैसी के बयान पर बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने कहा है कि जो राष्ट्र का सम्मान नहीं कर सकते उन्हें हिन्दुस्तान में रहने का कोई हक नहीं है। उनके लिए पाकिस्तान का रास्ता खुला है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
याकूब मेमन, असदुद्दीन ओवैसी, ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद उल मुस्लीमीन, Yakub Memon, Asaduddin Owaisi
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com