विज्ञापन
This Article is From Feb 10, 2020

CAA-NRC पर बोले ओवैसी- काग़ज़ नहीं दिखाएंगे, सीना दिखाकर कहेंगे - मार गोली, क्योंकि दिल में भारत की मोहब्बत है

ओवैसी ने साथ ही कहा कि जो मोदी-शाह के खिलाफ आवाज उठाएगा वो सही मायने में मर्द-ए-मुजाहिद कह लाएगा.

CAA-NRC पर बोले ओवैसी- काग़ज़ नहीं दिखाएंगे, सीना दिखाकर कहेंगे - मार गोली, क्योंकि दिल में भारत की मोहब्बत है
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
ओवैसी का मोदी सरकार पर निशाना
कहा- नहीं दिखाएंगे कागज
'हम हमारे वतन में ही रहेंगे'
नई दिल्ली:

नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और एनआरसी (NRC) के खिलाफ देश के कई हिस्सों में चल रहे विरोध प्रदर्शन के बीच ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन प्रमुख और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि हम कागज नहीं दिखाएंगे. अगर कागज दिखाने के लिए कहा जाएगा को सीना दिखाएंगे कि मारिए गोली. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक ओवैसी ने कहा, ' जो मोदी-शाह के खिलाफ आवाज उठाएगा वो सही मायने में मर्द-ए-मुजाहिद कह लाएगा. मैं वतन में रहूंगा, कागज नहीं दिखाऊंगा. कागज अगर दिखाने की बात होगी तो सीना दिखाएंगे कि मार गोली. मार दिल पे गोली मार क्योंकि दिल में भारत की मोहब्बत है.'

ओवैसी इससे पहले भी सीएए और एनआरसी को लेकर नरेंद्र मोदी नेतृत्व  वाली सरकार पर हमलावर रहे हैं. हालही ओवैसी ने नागिरकता कानून को भेदभाव पूर्ण बताया था, साथ ही उन्होंने कहा था कि इस कानून से मुसलमानों को परेशान किया जाएगा. AIMIM नेता ने अपने ट्वीट में लिखा था, 'प्रधानमंत्री कार्यालय का कहना है कि CAA किसी भी भारतीय की नागरिकता लेने का कानून नहीं है. लेकिन जैसा मैं कहता हूं इसका उपयोग गैर मुस्लिमों को हिरासत से निकालने के लिए किया जाएगा उनके मामले समाप्त कर दिये जाएंगे. वहीं मुस्लिम हिरासत में रहेंगे.'

CAA को लेकर ओवैसी ने फिर साधा मोदी सरकार पर निशाना- यह कानून गैर-मुस्लिमों को नागरिक बनाने और मुस्लिमों को...

इससे पहले उन्होंने शाहीन बाग में हो रहे प्रदर्शन को खत्म कराने के लिए सरकार द्वारा बल प्रयोग करने की आशंका जाहिर की थी. शाहीन बाग में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ पिछले 50 दिनों से प्रदर्शन हो रहा है. न्यूज एजेंसी एएनआई ने ओवैसी  से पूछा कि क्या ऐसे संकेत हैं कि 8 फरवरी के बाद सरकार शाहीन बाग से प्रदर्शनकारियों को हटवा देगी. उसके जवाब में ओवैसी ने कहा, 'हो सकता है वे उन्हें गोली मार दें. वे शाहीनबाग को जलियांवाला बाग भी बना सकते हैं. ऐसा हो सकता है. भाजपा मंत्रियों ने गोली मारने वाले बयान दिए हैं. सरकार को जवाब देना होगा कि कौन कट्टरपंथी है.'

ओवैसी बोले- 8 फरवरी के बाद जलियांवाला बाग बन सकता है शाहीन बाग, प्रदर्शनकारियों को मारी जा सकती है गोली

वीडियो: अगर बीजेपी शाहीन बाग को राजनीतिक हथकंडा समझ रही तो ये उसकी भूल: ओवैसी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com