ड्रग्स मामले में आर्थर रोड जेल में बंद बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान जेल में धार्मिक किताबें पढ़ रहे हैं. जेल प्रशासन के मुताबिक, आर्यन खान अपनी जमानत खारिज होने के बाद से जेल में बेचैन थे. जेल अधिकारियों ने उन्हें लाइब्रेरी की किताबें पढ़ने का सुझाव दिया. इसके बाद, आर्यन खान को जेल लाइब्रेरी से किताबें दी गईं. आर्यन खान पिछले दो दिनों से भगवान राम और माता सीता पर लिखी किताब पढ़ रहे हैं. इससे पहले आर्यन ने 'द लायन्स गेट' नाम की किताब पढ़ी थी.
जेल प्रशासन के मुताबिक, अगर कोई कैदी चाहे तो अपने रिश्तेदारों से अपनी पसंद की किताब मंगवा सकता है, लेकिन सिर्फ धार्मिक किताबों की इजाजत है. इसके अलावा अगर कोई कैदी जेल से बाहर निकलते समय किताब छोड़ देता है तो उसे भी लाइब्रेरी में शामिल कर लिया जाता है.
आर्यन खान केस की जांच कर रहे NCB अधिकारी ने मुंबई पुलिस को लिखा 'Don't-Arrest-Me' का खत
मुंबई की NDPS कोर्ट ने गुरुवार को क्रूज शिप ड्रग मामले में आर्यन खान और अन्य की न्यायिक हिरासत 30 अक्टूबर तक बढ़ा दी.
इससे पहले बुधवार को स्पेशल कोर्ट ने ड्रग्स की जब्ती के मामले में आर्यन खान और दो अन्य को जमानत देने से इनकार कर दिया था. इसके बाद, आर्यन खान ने अपनी जमानत खारिज होने पर एनडीपीएस अदालत के आदेश के खिलाफ बॉम्बे हाई कोर्ट में जमानत याचिका दायर की. बॉम्बे हाईकोर्ट 26 अक्टूबर को जमानत अर्जी पर सुनवाई करेगा.
आर्यन खान केस में ट्विस्ट: एक गवाह का दावा- '18 करोड़ में तय हुई थी डील', NCB का इनकार
बता दें, 2 अक्टूबर को एनसीबी की एक टीम ने कॉर्डेलिया क्रूज जहाज पर एक कथित ड्रग्स पार्टी का भंडाफोड़ किया था. इस मामले में अब तक 20 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
आर्यन खान केस में ट्विस्ट : गवाह का दावा- '18 करोड़ में तय हुई थी डील'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं