विज्ञापन
This Article is From Sep 22, 2015

अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी को लिखा खत, आप इशारा करें, पूरा सहयोग करूंगा

अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी को लिखा खत, आप इशारा करें, पूरा सहयोग करूंगा
अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: केंद्र और दिल्ली सरकार के बीच चल रहे मतभेदों पर सुप्रीम कोर्ट के चिंता जाहिर करने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखी है।

केजरीवाल ने चिट्ठी में केंद्र सरकार को पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया है और मतभेद भुलाने की अपील की है। केजरीवाल ने ये भी लिखा है कि दिल्ली के हित में काम कर रही सरकारों के लिए ऐसा कोई मुद्दा नहीं, जिसे सुलझाया न जा सके। उन्होंने यह भी लिखा कि आप इशारा करें मैं पूरा सहयोग करूंगा।

इससे पूर्व दिल्ली सरकार ने उप-राज्यपाल नजीब जंग के उस आदेश पर केंद्रीय गृह मंत्रालय की सलाह लेने का फैसला किया था, जिसमें उन्होंने शहर के अधिकारियों को चेतावनी दी थी कि वे अरविंद केजरीवाल सरकार के ‘‘अवैध’’ आदेशों का पालन न करें।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अरविंद केजरीवाल, नरेंद्र मोदी, दिल्ली सरकार, दिल्ली, केजरीवाल का खत, Arvind Kejriwal, Delhi, Delhi Government, Narendra Modi
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com