विज्ञापन
This Article is From Oct 06, 2012

केजरीवाल ने शुरू किया बिजली-पानी सत्याग्रह, उठे सवाल

केजरीवाल ने शुरू किया बिजली-पानी सत्याग्रह, उठे सवाल
इंडिया अगेंस्ट करप्शन (आईएसी) ने शनिवार को बिजली व पानी के कथित बढ़े हुए बिल का विरोध करने के लिए बिजली-पानी सत्याग्रह की शुरुआत की। इसके पहले चरण में शनिवार को उनके कार्यकर्ताओं ने बिल चुका पाने में असमर्थ एक मजदूर के घर की काटी गई बिजली फिर से जोड़ दी।

केजरीवाल अपनी टीम के सदस्यों के साथ दक्षिण दिल्ली स्थित टिगरी कॉलोनी गए और एक मजदूर के घर में बिजली का कनेक्शन बहाल कराया। मजदूर का पिछले महीने का बिजली बिल 15,000 रुपये का आया था। केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली अब सविनय अवज्ञा आंदोलन के जरिए रास्ता दिखाएगी।

केजरीवाल ने इस कार्य की आलोचना करते हुए दिल्ली सरकार के ऊर्जा मंत्री हारून यूसुफ ने कहा कि केजरीवाल के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज होनी चाहिए। उन्होंने कहा, "केजरीवाल लोगों को गुमराह कर रहे हैं और उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जानी चाहिए।"

बिजली-पानी की उचित कीमत का प्रावधान किए जाने की मांग को लेकर केजरीवाल और उनकी टीम ने शनिवार को अपने आंदोलन की शुरुआत की। इस अवसर पर उन्होंने जनता से अपील की कि वे तब तक बिजली व पानी के बिल न भरें जब तक दिल्ली सरकार मूल्य वृद्धि वापस नहीं ले लेती। उन्होंने कहा, "हर किसी को भय खत्म करना पड़ेगा। हमें भ्रष्टाचार के खिलाफ उठ खड़ा होना होगा और एकजुटता से इसका मुकाबला करना होगा। देश में कोई विपक्ष नहीं रहा। जनता विपक्ष में है। मैं तो यहां बस जागरूकता फैलाने के लिए हूं।"

केजरीवाल ने कहा कि राजधनी में उन्होंने एक श्रमिक के घर में बिजली का कनेक्शन लगवाया लेकिन बाद में उसका कनेक्शन काट दिया गया। उसका 15,000 रुपये का बिजली का बिल बकाया हो गया। उन्होंने कहा कि उन्होंने फिर से उस श्रमिक का बिजली कनेक्शन लगवाया। उन्होंने कहा, "शनिवार को हमने उस गरीब का बिजली कनेक्शन लगवाया। अब हर किसी को यह जिम्मेदारी समझनी है। यदि वे कनेक्शन काटते हैं तो हम उसे फिर से लगाएंगे। सांसदों और पूर्व सांसदों का बिजली कम्पनियों पर भारी बकाया है लेकिन उनके कनेक्शन नहीं काटे जाते। गरीब लोगों को डराया जा रहा है। हमें लड़ना होगा।"

केजरीवाल ने कहा कि वह खुद आगे बढ़कर लोगों के घरों का बिजली कनेक्शन जोड़ेंगे। उन्होंने कहा, "मैं सजा भुगतने को तैयार हूं। इसके लिए हम जेल भी जाने को तैयार हैं। हम भ्रष्टाचार और अन्याय को बर्दाश्त नहीं करेंगे।"

केजरीवाल ने कहा, "दिल्ली सरकार को तीन नवम्बर तक बिजली व पानी की कीमतों में की गई वृद्धि को वापस ले नहीं तो चार नवम्बर को हम मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के आवास का घेराव करेंगे। हम उन्हें चुनौती देते हैं कि वह दिल्ली में किसी के घर की बिजली काट कर दिखाएं।"

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Arvind Kejriwal, अरविंद केजरीवाल, बिजली-पानी सत्याग्रह