विज्ञापन
This Article is From Jan 08, 2014

हिंसा किसी समस्या का हल नहीं : अरविंद केजरीवाल

फाइल फोटो

नई दिल्ली:

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को आम आदमी पार्टी (आप) के कार्यालय पर हुए हमले की निंदा की और यह सवाल उठाया कि क्या हमलावरों की मंशा उनके सहयोगी प्रशांत भूषण की हत्या करना था।

केजरीवाल ने यहां मीडिया से कहा, क्या वे भूषण को मारना चाहते थे? क्या यही उनका मकसद था? क्या वे मुझ पर और भूषण पर हमला करना चाहते थे? वे क्या चाहते थे?

मुख्यमंत्री ने कहा कि कश्मीर में सेना की तैनाती पर भूषण के दिए गए बयान पर खुद भूषण और पार्टी ने स्पष्टीकरण दिया है।

केजरीवाल ने कहा कि हमलावर उन पर या भूषण पर हमला करने के लिए मुक्त हैं, अगर उन्हें लगता है कि वे कश्मीर की समस्या का हल निकाल सकते हैं। उन्होंने कहा, लेकिन हिंसा किसी राष्ट्रीय समस्या का हल नहीं करती है।

आप के कौशांबी स्थित राष्ट्रीय मुख्यालय में हिन्दू रक्षा दल के 25 से 40 कार्यकर्ताओं ने हमला किया था। उन्होंने खिड़की के शीशे, फूलदान तोड़े दिए, आप नेताओं पर भविष्य में हमले की धमकी दी और उन्हें अपशब्द कहा।

आप का कार्यालय केजरीवाल के आवास के नजदीक है।

केजरीवाल ने कहा कि हिन्दुओं के भगवान राम ऐसी कोई सेना नहीं बनाते, जो आप के कार्यालय पर हमला करने जैसी हरकतें करते।

उन्होंने खुद को हिन्दू करार देते हुए कहा कि वह हमलावरों से अपील करते हैं कि वे राम के सिद्धांतों का पालन करें। केजरीवाल ने कहा कि आप इसका बदला नहीं लेगी। उन्होंने कहा, हमारी बदला लेने की मंशा नहीं है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अरविंद केजरीवाल, आप मुख्यालय पर हमला, आप, Arvind Kejriwal, AAP
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com