दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए जगदीश मुखी को बीजेपी की तरफ से मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाए जाने की अटकलों के बीच आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि इस बात को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि अगर बीजेपी सत्ता में आती है, तो केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी दिल्ली की नई मुख्यमंत्री बनेंगी।
केजरीवाल ने ट्वीट किया, "सच? लुटियन की दिल्ली में संभावना जताई जा रही है कि अगर बीजेपी दिल्ली में सत्ता में आती है, तो स्मृति ईरानी मुख्यमंत्री बनेंगी।"
बीजेपी ने अभी तक मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित नहीं किया है और 'आप' मांग करती रही है कि बीजेपी सीएम पद के लिए अपने उम्मीदवार के नाम की घोषणा करे।
अपने पोस्टरों में 'आप' द्वारा बीजेपी की तरफ से उनके मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के तौर पर घोषित किए जाने के बाद जगदीश मुखी ने अरविंद केजरीवाल को 26 दिसंबर को उनके फोटो का 'दुरूपयोग' करने के लिए कानूनी नोटिस जारी किया था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं