दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर एक बार फिर हमला बोला है. ओआरओपी (वन रैंक वन पेंशन) के मुद्दे पर केजरीवाल ने ट्वीट कर आरोप लगाया है कि पीएम मोदी ने देश और सेना से ओआरओपी के मुद्दे पर झूठ कहा है. केजरीवाल ने कहा कि पीएम मोदी ने कहा कि ओआरओपी लागू कर दिया गया है.
केजरीवाल ने एक ट्वीट कर यह आरोप लगाया है.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भी ग्रेवाल के परिजनों से मिलने की कोशिश के दौरान हिरासत में ले लिया गया था. पुलिस उन्हें लेडी हार्डिंग अस्पताल से अपने साथ आरके पुरम थाने लेकर गई थी. करीब पांच घंटे के बाद देर रात उन्हें रिहा कर दिया गया था. इससे पहले केजरीवाल ने कहा था कि उन्हें ग्रेवाल के परिजनों से मिलने से रोका जा रहा है.
केजरीवाल ने सवाल किया था, 'क्या मैं बंदूक से लैस हूं? मुझे पूर्व सैनिक के परिवार से मिलने से कैसे रोका जा सकता है.' इससे पहले राहुल गांधी और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को आरएमएल अस्पताल में प्रवेश करने की कोशिश करते हुए हिरासत में लिया गया, जब वे ग्रेवाल के परिवार से मिलने की कोशिश कर रहे थे.
केजरीवाल ने एक ट्वीट कर यह आरोप लगाया है.
मोदी जी ने झूठ बोला कि OROP लागू हो गया। मोदी जी सैनिकों से माफ़ी माँगे। आज मोदी जी के फ़र्ज़ी राष्ट्रवाद की पोल खुल गयी।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) November 2, 2016
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भी ग्रेवाल के परिजनों से मिलने की कोशिश के दौरान हिरासत में ले लिया गया था. पुलिस उन्हें लेडी हार्डिंग अस्पताल से अपने साथ आरके पुरम थाने लेकर गई थी. करीब पांच घंटे के बाद देर रात उन्हें रिहा कर दिया गया था. इससे पहले केजरीवाल ने कहा था कि उन्हें ग्रेवाल के परिजनों से मिलने से रोका जा रहा है.
केजरीवाल ने सवाल किया था, 'क्या मैं बंदूक से लैस हूं? मुझे पूर्व सैनिक के परिवार से मिलने से कैसे रोका जा सकता है.' इससे पहले राहुल गांधी और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को आरएमएल अस्पताल में प्रवेश करने की कोशिश करते हुए हिरासत में लिया गया, जब वे ग्रेवाल के परिवार से मिलने की कोशिश कर रहे थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं