विज्ञापन
This Article is From Feb 11, 2015

केजरीवाल ने कहा, मुझे नहीं चाहिए 'VIP' सुरक्षा

केजरीवाल ने कहा, मुझे नहीं चाहिए 'VIP' सुरक्षा
अरविंद केजरीवाल
नई दिल्ली:

दिल्ली के मुख्यमंत्री बनने जा रहे आम आदमी पार्टी (आप) के नेता अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को एक बार फिर सुरक्षा लेने से इनकार कर दिया।

'आप' के नेता आशुतोष ने कहा, अरविंद केजरीवाल जेड प्लस सुरक्षा नहीं लेंगे, क्योंकि इससे लोगों से उनके संपर्क में बाधा आएगी। यदि उन्हें जेड प्लस सुरक्षा स्वीकार करनी है, तो पुलिस को इसके लिए ठोस कारण के साथ ही ऐसी सुरक्षा के लिए उत्पन्न खतरे के स्तर के बारे में जानकारी देनी चाहिए।

केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह से केजरीवाल की मुलाकात के बाद 'आप' के एक सूत्र ने कहा , "हमें समाचार पत्रों से जानकारी मिली कि उन्हें (केजरीवाल) जेड प्लस सुरक्षा दी जाएगी। लेकिन वह जननेता हैं और उन्हें किसी तरह की सुरक्षा की आवश्यकता नहीं है।"

उल्लेखनीय है कि अरविंद केजरीवाल एनडीटीवी की मुहिम 'नोवीआईपी' (#NoVIP) पर दस्तखत करने वाले पहले नेता हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अरविंद केजरीवाल, दिल्ली पुलिस, सुरक्षा घेरा, Arvind Kejriwal, Delhi Police, Security Cover
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com