
नई दिल्ली:
आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल की केन्द्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से ई-रिक्शा के मुद्दे को लेकर हुई मुलाकात पर कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि पूर्व मुख्यमंत्री भाजपा के साथ मिले हुए हैं।
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस समिति के मुख्य प्रवक्ता मुकेश शर्मा ने एक बयान में कहा, भाजपा और आप समान सोच के दल हैं, जो दिल्ली में धर्मनिरपेक्ष बलों को बांटने की कोशिश कर रहे हैं।
अपनी बैठक में वे सरकार बनाने को लेकर बातचीत कर रहे थे। यह ई-रिक्शा चालकों की आंख में धूल झोंकना है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल भाजपा से मिले हुए हैं, जो आज उनकी गडकरी से मुलाकात से जाहिर हो गया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं