विज्ञापन
This Article is From Dec 18, 2019

अरविंद केजरीवाल बोले- दिल्ली की जनता जानती है, दंगा भड़काने से किस पार्टी को हो सकता है फायदा...

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक वीडियो ट्वीट कर बुधवार को बीजेपी पर हमला बोला.

अरविंद केजरीवाल बोले- दिल्ली की जनता जानती है, दंगा भड़काने से किस पार्टी को हो सकता है फायदा...
अरविंद केजरीवाल का बीजेपी पर हमला (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

नागरिकता संशोधन कानून को लेकर देश भर में चल रहे विरोध और दिल्ली में भड़के हिंसा के बाद आम आदमी पार्टी और बीजेपी आमने-सामने आ गयी है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक वीडियो ट्वीट कर बुधवार को बीजेपी पर हमला बोला. केजरीवाल ने कहा, 'दिल्ली में हो रही हिंसा की राजनीति को समझना होगा. ऐसे समय पर जब एक पार्टी अपने काम के बल पर मजबूती से चुनाव जीतने जा रही है, तब दंगा भड़का कर किस पार्टी को फायदा हो सकता हैं? दिल्ली की जनता समझदार है.'
 


बता दें कि दिल्ली के जामिया मिल्लिया इस्लामिया और सीलमपुर-जाफराबाद में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ हिंसा भड़क गई थी. घटना के बाद से लगातार आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है. केजरीवाल से पहले सजय सिंह ने भी बीजेपी से नागरिकता संशोधन अधिनियम के खिलाफ हालिया विरोध प्रदर्शनों को ‘‘हिंदू-मुस्लिम'' रंग न देने की अपील की थी. 

जब आप आगजनी करोगे तो पुलिस आपकी आरती उतारेगी : मनोज तिवारी

गौरतलब है कि बीेजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने जामिया हिंसा के लिए आम आदमी पार्टी को जिम्मेदार बताया था उन्होंने कहा था कहा था कि आप के एक विधायक जनता को 'उकसा' रहे थे. मनोज तिवारी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 'गद्दार' करार दिया था'. उन्होंने कहा था, ‘‘अरविंद केजरीवाल के इशारे पर आप का विधायक जनता को भड़का रहा है. भारत का मुसलमान भारत के साथ है, तुम जैसे गद्दारों की बातों में आने वाला नहीं. लोगों को उकसाना बंद करो. दिल्ली की जनता गद्दारों को सबक सिखाएगी. आप का पाप सामने आ रहा है.''

VIDEO: जामिया हिंसा: दर्ज FIR में तीन छात्र और कांग्रेस के पूर्व विधायक का भी नाम शामिल

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: