विज्ञापन
This Article is From May 10, 2015

केजरीवाल ने कहा, मेरी सरकार के सौ दिन और मोदी सरकार के एक साल की तुलना हो

केजरीवाल ने कहा, मेरी सरकार के सौ दिन और मोदी सरकार के एक साल की तुलना हो
फाइल फोटो
नई दिल्ली: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल का कहना है कि उनकी सरकार के सौ दिन और मोदी सरकार के एक साल के काम की तुलना होनी चाहिए। केजरीवाल ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ गूगल हैंगआउट में यह बात कही।

केजरीवाल ने कहा, '24 मई को हमारी सरकार के 100 दिन पूरे हो रहे हैं और 26 मई को केंद्र की मोदी सरकार का एक साल पूरा हो रहा है तो मुझे लगता है कि दोनों के काम और इस प्रदर्शन की तुलना होनी चाहिए कि हमने कितना काम किया और उन्होंने कितना किया।'

दिल्ली के मुख्यमंत्री की यह बात दिलचस्प इसलिए है, क्योंकि दिल्ली चुनाव से ठीक पहले जब मीडिया मोदी बनाम केजरीवाल की बात करता था तब केजरीवाल और उनकी पार्टी के लोग कहते थे कि मोदी पीएम हैं, इसलिए अरविंद केजरीवाल की तुलना बीजेपी के सीएम कैंडिडेट के साथ करें, क्योंकि चुनाव दिल्ली का है देश का नहीं।

तो जाहिर है, अब सवाल ये उठता है कि जब उस समय केजरीवाल पीएम मोदी के साथ तुलना से मना करते थे तो आज केवल दिल्ली में सौ दिन के काम की तुलना वह मोदी के देश में एक साल के काम से क्यों करने को आतुर हैं?

याद रहे कि आम आदमी पार्टी ने दिल्ली चुनाव में 'दिल्ली में केजरीवाल देश में मोदी' लाइन को जमकर प्रचारित किया था। बेशक, उस समय मीडिया और बीजेपी दोनों ही मोदी बनाम केजरीवाल मुकाबला मानकर चल रही थीं, लेकिन केजरीवाल और उनकी पार्टी इसको नकारती थी।

ऐसे में क्या एक जीत ने अरविंद केजरीवाल को एक राज्य सरकार के सौ दिन के काम की तुलना केंद्र सरकार के एक साल के काम से करने की ताकत दे दी है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
केजरीवाल की मोदी से तुलना, मोदी बनाम केजरीवाल, सीएम अरविंद केजरीवाल, सीएम बनाम पीएम, Arvind Kejirwal, Kejriwal Vs Narendra Modi, CM Vs PM, Kejriwal Comparison To Narendra Modi