विज्ञापन
This Article is From May 06, 2019

अरविंद केजरीवाल का मोदी सरकार पर बड़ा हमला: मोदी राज से देश में पनपा टैक्स आतंकवाद

आम आमदी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राष्ट्रवाद को छद्म राष्ट्रवाद का मायाजाल क़रार देते हुए कारोबारियों से लोकसभा चुनाव में आप को समर्थन देने की अपील की है.

अरविंद केजरीवाल का मोदी सरकार पर बड़ा हमला: मोदी राज से देश में पनपा टैक्स आतंकवाद
बीजेपी पर अरविंद केजरीवाल का हमला.
नई दिल्ली:

आम आमदी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राष्ट्रवाद को छद्म राष्ट्रवाद का मायाजाल क़रार देते हुए कारोबारियों से लोकसभा चुनाव में आप को समर्थन देने की अपील की है. अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को संवाददाताओं से कहा कि मोदी राज ने पांच साल में पूरे देश में टैक्स आतंकवाद (टैक्स टेररिज़म) की स्थिति पैदा की जिससे कारोबार जगत तबाह हो गया है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार राजनीतिक विरोधियों को परेशान करने के लिए प्रवर्तन निदेशालय और आयकर विभाग का दुरुपयोग कर व्यापारियों को नोटिस थमा रही है. उन्होंने कहा, “इससे देश में टैक्स टेररिज़म छाया है, कारोबारियों में आतंक फैला है, ये देश को आगे नहीं ले जा सकते.” 

थप्पड़ मारे जाने की घटना पर बोले अरविंद केजरीवाल: ये मुझे मारने की साजिश है, मुझे रास्ते से साफ करना चाहते हैं

अरविंद केजरीवाल ने मोदी पर पाकिस्तान के साथ ‘गोपनीय रिश्ते' रखने का आरोप लगाते हुए कहा, “ इसीलिए हम कहते हैं कि मोदी जी ने फर्जी राष्ट्रवाद का मायाजाल बना दिया है. कारोबारी जगत के लोग इस मायाजाल से परे देखें, तब सच्चाई समझ आएगी.” उन्होंने व्यापारियों से अपील करते हुए कहा कि “भाजपा का इतने साल साथ देकर देखा, अब केजरीवाल का साथ दें. अरविंद केजरीवाल आखिर सांस तक कारोबारियों का साथ देगा.”    

दिल्ली पुलिस ने केजरीवाल को थप्पड़ मारने वाले को बताया AAP कार्यकर्ता, तो आप बोली- झूठ, उसकी बीवी ने उसे मोदी भक्त बताया

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने नोटबंदी और जीएसटी को असफल बताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को सरकार चलाना नहीं आता. उन्होंने कहा, “जीएसटी और नोटबंदी जैसे जो कदम मोदी ने उठाए, वे व्यापार क्षेत्र के खिलाफ है. उन्हें समझ नहीं है कि कैसे देश चलाया जाए.” दिल्ली में सीलिंग का हवाला देते हुए केजरीवाल ने दिल्ली के व्यापारियों से कहा कि यदि मोदी को वोट दिया तो सीलिंग जारी रहेगी और केजरीवाल को वोट देकर सातों सीट जिता देंगे तो सीलिंग की समस्या का तार्किक समाधान मिल सकेगा. (इनपुट भाषा से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com