
फाइल फोटो
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
केजरीवाल इन दिनों नरम रूख अपनाए हुुए हैं
उन्होंने मजीठिया, नितिन गडकरी और कपिल सिब्बल से माफी मांगी है
केजरीवाल ने अरुण जेटली पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था
यह भी पढ़ें: ‘आप’ की पंजाब इकाई के असंतुष्ट विधायकों से मिले केजरीवाल
बताया जा रहा है कि अब अरविंद केजरीवाल ने केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली को पत्र लिखा था कि वो माफी मांगकर अपने ऊपर चल रहे मानहानि के केस को खत्म करना चाहते हैं. लेकिन इस संबंध में अरुण जेटली ने केजरीवाल के सामने शर्त रख दी कि आरोप लगाने वाले आम आदमी पार्टी के सभी नेता सामूहिक माफी मांगे. जेटली के करीबी सूत्र ने बताया कि उन्होंने केजरीवाल के अलावा संजय सिंह, आशुतोष, राघव चड्ढा, कुमार विश्वास सहित दीपक वाजपेयी भी माफी मांगेंगे तभी इस मामले पर बात बनेगी.
यह भी पढ़ें: माफी मांगने के बाद अदालत ने केजरीवाल को मानहानि के दो मामलों में बरी किया
अरविंद केजरीवाल ने जेटली पर यह आरोप लगाया था कि डीडीसीए के शीर्ष पद पर रहते हुए जेटली ने भ्रष्टाचार किया था. इसी आरोप के जवाब में जेटली ने अरविंद केजरीवाल पर 10 करोड़ रुपये का मानहानि केस कर दिया था. जेटली ने केजरीवाल के साथ राघव चड्ढा, आशुतोष, संजय सिंह सहित पांच लोगों के खिलाफ मानहानि का केस किया था.
VIDEO: केजरीवाल की माफी, AAP में संग्राम
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं