नई दिल्ली/देहरादून:
उत्तराखण्ड एवं इससे सटे हिमाचल प्रदेश में मध्य रात्रि के बाद रिक्टर पैमाने पर पांच तीव्रता वाले भूकम्प के झटके महसूस किए गए। मौसम विभाग के अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
भारतीय मौसम विभाग में सिस्मोलॉजी विभाग के निदेशक (संचालन) जेएल गौतम ने बताया, "भूकम्प का केंद्र उत्तरकाशी जिले में स्थित था। भूकम्प के झटके शुक्रवार रात 12:45 बजे महसूस किए गए।" उन्होंने बताया, "भूकम्प के लिहाज से वर्गीकृत श्रेणी 5 में यह इलाका आता है। इसलिए यह क्षेत्र भूकम्प के प्रति संवेदनशील है।" यद्यपि जानमाल की क्षति का कोई समाचार नहीं मिला है। यह झटके पड़ोसी राज्य हिमाचल प्रदेश में भी महसूस किए गए।
इससे पहले मौसम विभाग ने भूकम्प का केंद्र उत्तराखण्ड के चमोली जिले में स्थित बताया था।
भारतीय मौसम विभाग में सिस्मोलॉजी विभाग के निदेशक (संचालन) जेएल गौतम ने बताया, "भूकम्प का केंद्र उत्तरकाशी जिले में स्थित था। भूकम्प के झटके शुक्रवार रात 12:45 बजे महसूस किए गए।" उन्होंने बताया, "भूकम्प के लिहाज से वर्गीकृत श्रेणी 5 में यह इलाका आता है। इसलिए यह क्षेत्र भूकम्प के प्रति संवेदनशील है।" यद्यपि जानमाल की क्षति का कोई समाचार नहीं मिला है। यह झटके पड़ोसी राज्य हिमाचल प्रदेश में भी महसूस किए गए।
इससे पहले मौसम विभाग ने भूकम्प का केंद्र उत्तराखण्ड के चमोली जिले में स्थित बताया था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं