विज्ञापन
This Article is From Feb 21, 2020

डोनाल्ड ट्रंप की यात्रा के लिए आगरा को सजाने में दिन -रात किए जा रहे एक, करीब 2 हजार लोग जुटे

ट्रंप की यात्रा के लिए ताजमहल के अंदर साफ सफाई का काम जोरों पर हैं. अधिकारी चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा का जायजा ले रहे हैं.

डोनाल्ड ट्रंप की यात्रा के लिए आगरा को सजाने में दिन -रात किए जा रहे एक, करीब 2 हजार लोग जुटे
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपनी पत्नी मेलानिया ट्रंप के साथ ताजमहल का दीदार करेंगे.
आगरा:

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपनी पत्नी मेलानिया के साथ ताजमहल का दीदार करेंगे. ट्रंप की दो घंटे की यात्रा के लिए करीब दो हजार से ज्यादा लोग आगरा को सजाने में दिन और रात एक कर रहे हैं. ट्रंप की यात्रा के लिए ताजमहल के अंदर साफ सफाई का काम जोरों पर हैं. अधिकारी चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा का जायजा ले रहे हैं. प्रशासन और ASI यह तय करने में जुटे हैं कि ट्रंप का काफिला ताजमहल में कैसे दाखिल होगा. ट्रंप के काफिले को ताजमहल में दाखिल करने को लेकर सबसे बड़ी चुनौती यह है कि सुप्रीम कोर्ट की गाइड लाइन के मुताबिक कार ताजमहल के अंदर नहीं आ सकती है. 

इस तारीख को दोपहर 12 बजे के बाद आम लोग नहीं कर पाएंगे ताजमहल का दीदार, जानें वजह...

वहीं यमुना नदी के आसपास भी सफाई जोरों पर है लेकिन नदी किनारे जमा कचरे को साफ करना आसान नहीं है. इसलिए यमुना को साफ करने के लिए पानी भी छोड़ा जा रहा है. ट्रंप के कारों का काफिला जिस रूट से गुजरेगा उसको चमकाया जा रहा है. दो दिन में फुटपाथ बनाया जाना है इसलिए रात भर काम चल रहा है. सड़कों पर रंग बिरंगे फूलों के गमले लगाए जा रहे हैं. दस हजार पौधे रोपने के लिए सरकारी महकमें ने भी कमर कस ली है. 

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का काफिला फतेहाबाद रोड से गुजरना है लिहाजा दीवारों को लाल रंग से सुर्ख किया जा रहा है और मोदी के साथ ट्रंप के पोस्टर लगाकर आगरा को खूबसूरत दिखाने की पूरी कोशिश की जा रही है.

देखें Video: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के स्वागत के लिए सजाया जा रहा आगरा और ताजमहल
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
जम्मू कश्मीर चुनाव को लेकर महिलाओं में कैसा उत्‍साह... जानें किस पार्टी के उम्‍मीदवार सबसे ज्‍यादा अमीर?
डोनाल्ड ट्रंप की यात्रा के लिए आगरा को सजाने में दिन -रात किए जा रहे एक, करीब 2 हजार लोग जुटे
महाराष्ट्र : एमएसआरटीसी की हड़ताल से यात्री परेशान, 96 बस डिपो पूरी तरह से बंद
Next Article
महाराष्ट्र : एमएसआरटीसी की हड़ताल से यात्री परेशान, 96 बस डिपो पूरी तरह से बंद
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com