कश्मीर में रमज़ान के दौरान सेना ने दी इफ्तार पार्टी, बदले में मिला पत्थर

सेना ने सद्धाव के तहत दक्षिण कश्मीर के सोपियां इलाके के डीके पुरा गांव में इफ्तार पार्टी का आयोजन किया था.

कश्मीर में रमज़ान के दौरान सेना ने दी इफ्तार पार्टी, बदले में मिला पत्थर

प्रतीकात्मक चित्र

खास बातें

  • कश्मीर में सेना ने आयोजित की थी इफ्तार पार्टी
  • स्थानीय निवासियों ने शुरू कर दिया पथराव
  • पथराव-गोलीबारी में चार लड़कियां घायल
श्रीनगर :

श्रीनगर में सेना द्वारा आयोजित एक इफ्तार पार्टी का अंत झड़प और गोलीबारी के साथ हुआ. झड़प में 4 लड़कियां घायल हो गई हैं, जिनकी उम्र 15-17 साल के बीच है. पुलिस के अनुसार उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है और हालत स्थिर है. दरअसल, सेना ने सद्धाव के तहत दक्षिण कश्मीर के सोपियां इलाके के डीके पुरा गांव में इफ्तार पार्टी का आयोजन किया था. यह आयोजन केंद्र सरकार के रमजान के दौरान घाटी में शांति और सद्भाव बहाली के लिए सीजफायर के हालिया निर्णय को ध्यान में रखते हुए किया गया था. सेना इफ्तार पार्टी में बिरयानी समेत खानपान का अन्य सामान लेकर पहुंची थी, लेकिन स्थानीय लोगों ने इसे लेने से इनकार कर दिया और अराजकता शुरू कर दी. शरारती तत्व सेना पर पत्थर फेंकने लगे. जिसकी वजह से सेना को गोली चलानी पड़ी और चार लोग घायल हो गए. 

यह भी पढ़ें : रमजान के दौरान जम्मू-कश्मीर में एकतरफा सीजफायर

जम्मू-कश्मीर पुलिस के महानिदेशक एसपी वैद ने कहा कि, 'यह दुर्भाग्यपूर्ण है. सेना ने बहुत अच्छी पहल की थी, लेकिन शायद इसे ढंग से प्लान नहीं किया गया. मेरी समझ से इफ्तार पार्टी का आयोजन कैंप के अंदर ही किया जाना चाहिये था'. पुलिस सूत्रों के मुताबिक अब सेना को ऐसे इलाकों में इफ्तार पार्टी के आयोजन से मना किया गया है, जहां स्थानीय निवासी विरोध कर सकते हैं. गौरतलब है कि घाटी के तमाम इलाकों में पिछले कुछ सालों से सेना और स्थानीय लोगों के संबंध तनावपूर्ण रहे हैं. सेना अक्सर आरोप लगाती रही है कि स्थानीय निवासी आतंकियों के खिलाफ सेना के अभियान को नाकाम करने का प्रयास करते हैं. कई बार तो ऐसी भी घटनाएं सामने आई हैं जब एनकाउंटर के दौरान भीड़ ने सेना को घेर लिया हो. पिछले दो वर्षों के दौरान पुलिस, पैरामिलिट्री और सेना के कैंप पर कई बार हमले हो चुके हैं. 

यह भी पढ़ें : गुमराह युवाओं की ओर से उठाया गया हर पत्थर कश्मीर को अस्थिर करता है : पीएम मोदी

VIDEO:रमजान के दौरान सेना आतंकियों के खिलाफ नहीं करेगी कार्रवाई: गृह मंत्रालय


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com