कश्मीर में घुसपैठ के खिलाफ जोरदार अभियान चलाएगी सेना

कश्मीर में घुसपैठ के खिलाफ जोरदार अभियान चलाएगी सेना

प्रतीकात्मक फोटो

खास बातें

  • कश्मीर में अशांति फैलाने की कोशिश कर रहा पाकिस्तान
  • कुपवाड़ा में हुए आतंकी हमले में तीन जवान शहीद
  • सेना को आतंकियों का मुकाबला करने के लिए तैयार रहने के निर्देश
नई दिल्ली:

सेना कश्मीर में आतंकी घुसपैठ के खिलाफ जोरदार अभियान चलाएगी. अमरनाथ यात्रा की समाप्ति के साथ ही सरकार ने यह फैसला लिया है. दरअसल पाकिस्तान की ओर से कश्मीर में अंशाति फैलाने की कोशिशें बेहद तेज कर दी गई हैं. ऐसे में इसका जवाब देने के लिए सेना को भी तैयार रहने के लिए कह दिया गया है. उधर कुपवाड़ा में मंगलवार को देर रात हुए हमले में सेना के दो जवान सहित तीन सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए.

श्रीनगर से कुपवाड़ा जा रहे सेना के काफिले पर मंगलवार को देर रात ढाई बजे आतंकवादियों ने घात लगाकर हमला किया. ख्वाजाबाद इलाके में हुए इस हमले में दो सैनिक और एक पुलिसकर्मी शहीद हो गए. गोला-बारूद से भरी जम्मू-कश्मीर पुलिस की एक गाड़ी भी सेना के काफिले के करीब ही थी. हमले में शहीद हुए सिपाही टीजे घोष और शक्ति सिंह हैं. सेना के काफिले पर दो से चार आतंकियों ने दोनों ओर से फायरिंग की. बाद में अंधेरे का फायदा उठाकर वे शायद भाग गए. सेना और पुलिस पूरे इलाके की घेराबंदी करके तलाशी अभियान चला रही है.     

दरअसल पाकिस्तान कश्मीर में अशांति फैलाने के लिए जबरदस्त तैयारी कर रहा है. पाकिस्तान के कब्ज़े वाले कश्मीर में आतंकवादियों को फर्जी पासपोर्ट बनाकर देश में भेजने की तैयारियां हो रही हैं. इसकी वजह कश्मीर के साथ-साथ बड़े शहरों में हमलों को अंजाम देना है. घाटी में हालात खराब करने के लिए पाकिस्तान अब तक 25 करोड़ रुपये भी भेज चुका है. इसके पीछे योजना थी कि अशांत हालात की पृष्ठभूमि में कश्मीर मसले का अंतर्राष्ट्रीयकरण किया जा सके. देश में नॉन-लीथल पैलेट गन के इस्तेमाल पर लगातार उठाए जाने वाले सवालों के बीच सरकार ने सुरक्षा बलों को कम से कम बल प्रयोग करने की हिदायत दी. अब अमरनाथ यात्रा के पूरा होने पर सुरक्षाबलों की सख्ती देखने को मिल सकती है.

हालांकि सेना के काफिले पर यह आतंकी हमला एक अरसे बाद हुआ है फिर भी यह काफी चिंता की बात है. यह खबर और भी चौंकाने वाली है कि इस साल अब तक 90 के करीब आतंकी घुसपैठ कर चुके हैं.


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com