विज्ञापन
This Article is From Jun 26, 2015

जम्मू में आतंकवादियों के एक ठिकाने का भंडाफोड़, हथियार बरामद

जम्मू में आतंकवादियों के एक ठिकाने का भंडाफोड़, हथियार बरामद
उरी में सेना द्वारा जब्त हथियार (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: सेना ने जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में आतंकवादियों के एक ठिकाने का भंडाफोड़ करके वहां से हथियारों और गोला बारूद का जखीरा बरामद किया।

रक्षा विभाग के एक प्रवक्ता ने शुक्रवार को बताया कि राष्ट्रीय रायफल्स के जवानों ने कल एक खुफिया सूचना के आधार पर तलाशी अभियान शुरू किया और रियासी जिले की माहोरे तहसील के देओलमार्ग-थिनमार्ग वन क्षेत्र में छापा मारकर आतंकवादियों के एक ठिकाने का पता लगाया।

उन्होंने बताया कि आतंकवादियों के ठिकाने से दो मैगजीन और 30 गोलियों के साथ एक एके 47 राइफल, दो थलियां, एक रेडियो, एक कंबल, दो बर्तन और एक चाकू मिला है।

प्रवक्ता ने बताया कि आतंकवादियों ने तीन फुट गहरी और छह फुट चौड़ी एक प्राकृतिक गुफा में अपना ठिकाना बनाया हुआ था और इस गुफा को पत्थर से ढंका गया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारतीय सेना, जम्मू-कश्मीर, हथियार बरामद, Indian Army, Terror Weapon, Weapon Recovery