सेना एक अप्रैल से आंतरिक संचार के लिए शुरू कर सकती है एसएआई ऐप का इस्तेमाल

कर्नल साई शंकर द्वारा विकसित सेक्योर एप्लिकेशन फॉर इंटरनेट साइबर एवं सुरक्षा मंजूरी और डेटा परीक्षण की प्रक्रिया से गुजर रहा

सेना एक अप्रैल से आंतरिक संचार के लिए शुरू कर सकती है एसएआई ऐप का इस्तेमाल

प्रतीकात्मक फोटो.

नई दिल्ली:

भारतीय सेना (Indian Army) एक अप्रैल से एसएआई (Secure Application for Internet) ऐप का उपयोग आंतरिक संचार के लिए करना शुरू कर सकती है. सेना प्रमुख जनरल एम एम नरवणे ने बुधवार को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि कर्नल साई शंकर द्वारा विकसित यह ऐप साइबर एवं सुरक्षा मंजूरी और डेटा परीक्षण की प्रक्रिया से गुजर रहा है.

विवेकानंद इंटरनेशनल फाउंडेशन की ओर से आयोजित एक वेबिनार के दौरान नरवणे ने कहा, ‘‘हमारे एक अधिकारी ने एक ऐसा सॉफ्टवेयर ऐप विकसित किया है जोकि व्हाट्सऐप के समान है. हम भारतीय सेना के लिए उसे उपयोग करने की योजना बना रहे हैं. हो सकता है कि एक अप्रैल से, हम इस ऐप को केवल आंतरिक संचार के लिए उपयोग करेंगे.''



(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com