विज्ञापन
This Article is From Mar 26, 2013

न्योमा में जवानों, अफ़सरों के बीच हुई झड़प पर सेना हुई सख़्त

न्योमा में जवानों, अफ़सरों के बीच हुई झड़प पर सेना हुई सख़्त
लद्दाख: पिछले साल 10 मई को लद्दाख के न्योमा में सेना के जवानों और अफ़सरों के बीच हुई झड़प को सेना ने गंभीरता से लिया है। इस मामले में अनुशासन तोड़ने के लिए सेना ने सख़्त कार्रवाई करने का फ़ैसला किया है।

मामले से जुड़े चार फौजी अफसर, 17 जेसीओ और 147 जवानों पर अनुशासन तोड़ने की कार्रवाई की जाएगी।

जिन अफ़सरों पर कार्रवाई होगी उनमें यूनिट के कमांडिंग अफ़सर यानी सीओ भी शामिल हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
न्योमा, जवान, अफ़सर, झड़प, सेना हुई सख़्त, Army