विज्ञापन
This Article is From Jul 01, 2014

आपसी भरोसा बढ़ाने के मकसद से सेना प्रमुख की चीन यात्रा

आपसी भरोसा बढ़ाने के मकसद से सेना प्रमुख की चीन यात्रा
फाइल फोटो
बीजिंग:

सेना प्रमुख बिक्रम सिंह की आज देर रात चीन यात्रा पर रवाना हो रहे हैं। उनकी इस यात्रा में वास्तविक नियंत्रण रेखा का सेना की ओर से उल्लंघन की घटनाओं से निबटने के लिए एक नई सीमा सुरक्षा संधि और रक्षा रिश्ते सुधारने जैसे मुद्दों पर चर्चा की उम्मीद है।

चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता होंग लेई ने बताया, 'अभी भारत और चीन के आदान-प्रदान और सहयोग विभिन्न स्तर पर हैं। यह दो देशों के लिए बहुत अहम हैं।' लेई ने मीडिया ब्रीफिंग में सिंह की यात्रा पर टिप्पणी करते हुए कहा, 'जिस यात्रा की आपने जिक्र किया वह चीन और भारत के बीच सेना के स्तर पर एक अहम घटना होगी।' चीनी प्रवक्ता ने कहा, 'हम इस यात्रा की पूर्ण सफलता की कामना करते हैं, ताकि दोनों सेनाओं के बीच परस्पर विश्वास बढ़े।'

दोनों तरफ से वास्तविक नियंत्रण रेखा के उल्लंघन से उभरने वाले तनाव से निबटने के लिए भारत और चीन ने पिछले साल एक सीमा सुरक्षा सहयोग संधि (बीडीसीए) पर हस्ताक्षर किए थे। अधिकारियों ने बताया कि सिंह की यात्रा का उद्देश्य बीडीसीए में शामिल किए गए अनेक उपायों को जमीनी सतह पर कार्यान्वित करना है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सेना प्रमुख जनरल बिक्रम सिंह, बिक्रम सिंह, सेना प्रमुख की चीन यात्रा, भारत चीन संबंध, Army Chief General Bikram Singh, General Bikram Singh, Army Chief China Visit