विज्ञापन
This Article is From Aug 20, 2016

स्कूल टीचर की हत्या : सेना ने कहा, ऐसी घटनाएं बर्दाश्त नहीं की जाएंगी

स्कूल टीचर की हत्या : सेना ने कहा, ऐसी घटनाएं बर्दाश्त नहीं की जाएंगी
श्रीनगर: कश्मीर में अशांति के बीच सेना ने शुक्रवार को कहा कि स्कूल टीचर के मारे जाने जैसी घटनाओं को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. बता दें कि बुधवार देर रात सेना की कार्रवाई में 32 वर्षीय एक स्कूल टीचर की मौत हो गई थी.

उत्तरी सैन्य कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल डीएस हुड्डा ने बताया, 'इस तरह की कार्रवाइयों को मंजूरी नहीं दी गई है. यह अनुचित है. कोई इसका समर्थन नहीं करता है और इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.'

उन्होंने कहा कि इस घटना की जांच का आदेश दिया गया है. यह घटना श्रीनगर से करीब 40 किमी दूर पुलवामा जिले के ख्रेव इलाके की है. आरोप है कि महिला टीचर को बुरी तरह से पीटा गया, जिससे उसकी मौत हो गई.

बीते 17 अगस्त और 18 अगस्त की दरमयानी रात में सैन्यकर्मियों की कार्रवाई में टीचर शब्बीर अहमद मोंगा की मौत हो गई और 18 अन्य घायल हो गए थे. सैनिक इस इलाके में छापेमारी कर रहे थे.

शब्बीर के परिजनों का कहना है कि सैनिकों ने उनके साथ मारपीट की, हमारे शीशे तोड़ दिए और घर में तोड़फोड़ की. उन्होंने घटना को याद करते हुए बताया कि सैनिक उनके घर में घुस आए, आदमियों के खींचकर बाहर ले गए और उन्हें मारने लगे.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कश्मीर, सेना, स्कूल टीचर, Army, Teacher, Kill, Soldiers, Unacceptable, Unjustified, Kashmir
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com