
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
सेना ने माना पिटाई के कारण टीचर की मौत हुई, इस कार्रवाई की इजाजत नहीं थी
टीचर की मौत से घाटी में प्रदर्शनों का नया दौर, सेना ने शांति की अपील की
बुरहान वानी के मारे जाने के बाद से हुए प्रदर्शनों में अब तक 66 की मौत
उत्तरी सैन्य कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल डीएस हुड्डा ने बताया, 'इस तरह की कार्रवाइयों को मंजूरी नहीं दी गई है. यह अनुचित है. कोई इसका समर्थन नहीं करता है और इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.'
उन्होंने कहा कि इस घटना की जांच का आदेश दिया गया है. यह घटना श्रीनगर से करीब 40 किमी दूर पुलवामा जिले के ख्रेव इलाके की है. आरोप है कि महिला टीचर को बुरी तरह से पीटा गया, जिससे उसकी मौत हो गई.
बीते 17 अगस्त और 18 अगस्त की दरमयानी रात में सैन्यकर्मियों की कार्रवाई में टीचर शब्बीर अहमद मोंगा की मौत हो गई और 18 अन्य घायल हो गए थे. सैनिक इस इलाके में छापेमारी कर रहे थे.
शब्बीर के परिजनों का कहना है कि सैनिकों ने उनके साथ मारपीट की, हमारे शीशे तोड़ दिए और घर में तोड़फोड़ की. उन्होंने घटना को याद करते हुए बताया कि सैनिक उनके घर में घुस आए, आदमियों के खींचकर बाहर ले गए और उन्हें मारने लगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं