विज्ञापन
This Article is From Sep 17, 2017

अर्जन सिंह ने भारत की रक्षा क्षमताओं को मजबूती दी : पीएम नरेंद्र मोदी

मोदी ने मार्शल अर्जन सिंह के निधन पर शोक जताया, 1965 के युद्ध में उनके नेतृत्व कौशल की प्रशंसा की

अर्जन सिंह ने भारत की रक्षा क्षमताओं को मजबूती दी : पीएम नरेंद्र मोदी
पीएम नरेंद्र मोदी अर्जन सिंह के निधन से पहले उनका हालचाल जानने के लिए अस्पताल पहुंचे थे.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
अनुशासित सैन्य अधिकारी ने बीमारी के बावजूद सलामी देने की कोशिश की थी
पीएम मोदी ने अर्जन सिंह के परिवार के प्रति सहानुभूति जताई
कहा- युद्ध नायक एवं शानदार इंसान का निधन हो गया
नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी ने शनिवार को मार्शल अर्जन सिंह के निधन पर शोक जताया और कहा कि 1965 के भारत-पाक युद्ध के समय उनके शानदार नेतृत्व को कभी भुलाया नहीं जा सकता जब भारतीय वायुसेना ने मजबूती से कार्रवाई की थी.

मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘भारत भारतीय वायुसेना के मार्शल अर्जन सिंह के दुर्भाग्यपूर्ण निधन पर शोक जताता है. हम राष्ट्र के प्रति उनकी उत्कृष्ट सेवा को याद करते हैं.’’ मोदी ने कहा कि 2002 में वायुसेना के मार्शल के रूप में पांच सितारा रैंक पर पदोन्नत किए गए सिंह के वायुसेना में क्षमता निर्माण पर दृढ़ता से ध्यान केंद्रित करने से भारत की रक्षा क्षमताओं को बहुत मजबूती मिली.

यह भी पढ़ें : निडर पायलट और सैन्य नेतृत्व के महारथी थे मार्शल अर्जन सिंह

मोदी ने याद किया कि किस तरह खराब स्वास्थ्य के बावजूद युद्ध का यह नायक उन्हें सलामी देने के लिए खड़ा हुआ था. उन्होंने कहा, ‘‘कुछ समय पहले मैं उनसे मिला था, जिन्होंने खराब स्वास्थ्य के बावजूद सलामी देने के लिए खड़े होने का प्रयास किया जबकि मैंने उनसे मना किया. यह उनका सैनिक अनुशासन था.’’

VIDEO : अस्पताल गए थे पीएम मोदी

पीएम ने कहा कि उनकी संवेदनाएं सिंह के परिवार और इस युद्ध नायक एवं शानदार इंसान के निधन पर शोकाकुल लोगों के साथ हैं.
(इनपुट भाषा से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: