विज्ञापन
This Article is From Apr 30, 2017

रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने केवल तीन मिनट में स्‍वीकार कर ली इस राज्‍य की नई रेल परियोजना

रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने केवल तीन मिनट में स्‍वीकार कर ली इस राज्‍य की नई रेल परियोजना
रेल मंत्री सुरेश प्रभु (फाइल फोटो)
भुवनेश्वर: रेल मंत्री सुरेश प्रभु अपनी कार्यशैली के जाने जाते हैं और उनके बारे में कहा जाता है कि वह फैसले लेने में देरी नहीं करते. इसी कड़ी में उन्‍होंने एक रेल लाइन के प्रस्‍ताव को 'बुलेट ट्रेन की गति' से मंजूरी दे दी. प्रभु ने ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक द्वारा ट्विटर पर दिया गया नई रेल लाइन का प्रस्ताव तीन मिनट के अंदर स्वीकार कर लिया. मुख्यमंत्री ने परियोजना की आधी लागत साझा करने की पेशकश की जिसे रेल मंत्री ने स्वीकार कर लिया. पटनायक ने शुक्रवार रात दस बजकर पांच मिनट पर ट्विटर पर पुरी और कोणार्क के बीच नई लाइन का प्रस्ताव दिया और प्रभु ने दस बजकर आठ मिनट पर सकारात्मक जवाब दिया.

ओडिशा के मुख्यमंत्री कार्यालय ने कहा, ‘मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने पुरी से कोणार्क के बीच पर्यटन की संभावना बढ़ाने के लिए नई रेल लाइन की आधी कीमत साझा करने का प्रस्ताव रखा.’ मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया, ‘ओडिशा के मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री सुरेश प्रभु से इस परियोजना को जल्द मंजूरी देने और समय पर पूरा करने के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर करने की अपील की.’
 
प्रभु ने तुरंत ट्वीट कर जवाब दिया, ‘हम किसी भी दिन इस पर हस्ताक्षर करने के लिए तैयार हैं, हम इसका इंतजार कर रहे हैं क्योंकि राज्यों के साथ संयुक्त उपक्रम पर साझीदारी की हमने पहल की थी.’
 
पटनायक ने कहा कि राज्य की भागीदारी के साथ रेलवे के लिए रिटर्न की दर 20 फीसदी से ज्यादा होगी.

(इनपुट भाषा से...)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: