स्कूल बसों में महिला ड्राइवर एवं हेल्पर करें नियुक्त : मेनका गांधी

केंद्रीय मंत्री ने तेलंगाना सरकार को यह भी आश्वासन दिया कि महिला ड्राइवरों और हेल्परों के प्रशिक्षण के लिए केंद्र फंड देगा.

स्कूल बसों में महिला ड्राइवर एवं हेल्पर करें नियुक्त : मेनका गांधी

केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी (फाइल फोटो)

हैदराबाद:

केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने बसकर्मियों द्वारा बच्चों पर हमला रोकने के उपाय के रूप में स्कूल बसों में महिला ड्राइवर एवं हेल्पर नियुक्त करने का सुझाव दिया. एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार गांधी ने तेलंगाना के महिला एवं बाल कल्याण विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान यह सुझाव दिया.

उन्होंने हाल ही में दिल्ली से सटे गुरुग्राम में एक बस हेल्पर द्वारा एक बच्चे की हत्या के आलोक में यह सुझाव दिया. विज्ञप्ति के अनुसार केंद्रीय मंत्री ने राज्य सरकार को यह भी आश्वासन दिया कि महिला ड्राइवरों और हेल्परों के प्रशिक्षण के लिए केंद्र फंड देगा. उन्होंने तेलंगाना में महिलाओं और बच्चों के कल्याण से जुड़े विविध विषयों पर चर्चा की.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com