समाजवादी पार्टी के नेता मुलायम सिंह या (Mulayam Yadav) का एक बयान मीडिया की सुर्खियों में ही नहीं, राजनीतिक गलियारों में भी छाया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की तारीफ और उनके दोबारा प्रधानमंत्री बनने की कामना वाले बयान पर अलग-अलग की प्रतिक्रिया आ रही है. अब इस बयान पर मुलायम सिंह की यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव (Aparna Yadav) ने कहा है कि उनके बयान के पीछे जरूर कोई कारण होगा. हालांकि, वह सबको आशीर्वाद देते रहते हैं. बता दें कि 16वीं लोकसभा के संसद सत्र के आखिरी दिन मुलायम सिंह ने कहा कि हमारी कामना है कि नरेंद्र मोदी दोबारा प्रधानमंत्री बनें.
मुलायम सिंह की पीएम मोदी के लिए कामना : सपा हुई दुखी, कांग्रेस को अपना फायदा नजर आया
समाजवादी पार्टी (SP) नेता मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव ने कहा है, "उनके बयान (मुलायम सिंह यादव के लोकसभा में दिए बयान) के पीछे कोई कारण होना चाहिए, हालांकि उन्होंने सभी को शुभकामनाएं दी थीं, सत्तापक्ष हो या विपक्ष... बड़े हमेशा आशीर्वाद ही देते हैं, लेकिन आशीर्वाद का अर्थ चुनाव जीत लेना नहीं होता... उसके लिए कड़ी मेहनत की ज़रूरत होती है. उनकी शुभकामनाएं सभी के साथ हैं."
Aparna Yadav,Mulayam Yadav's Daughter in law: There must be a reason behind his statement, though he wished everyone, be it oppn or Govt.Elders always give 'aashirwaad', but aashirwad doesn't mean elections are won,for that hard work is needed.His good wishes are with everyone pic.twitter.com/6JKo7fJf6o
— ANI UP (@ANINewsUP) February 14, 2019
संसद के बजट सत्र की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित होने से पहले दलों के नेताओं के पारंपरिक संबोधन के दौरान मुलायम सिंह यादव ने यह भी कहा कि हमारी कामना है कि जितने सदस्य इस सदन में हैं, सबके सब एक बार फिर लौटकर आएं. उनके इस बयान पर सत्ता पक्ष के सदस्यों ने मेजें थपथपाकर खुशी जताई. मुलायम यादव ने लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन को उनके कामकाज के लिए धन्यवाद देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी तारीफ की और कहा कि प्रधानमंत्री ने सबके साथ मिलजुलकर काम किया है. सबको साथ लेकर चलने का प्रयास किया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को हमारी बधाई है और हमारी कामना है कि वह फिर से प्रधानमंत्री बनें.
मुलायम यादव ने ये बातें एक से ज्यादा बार कहीं और इस दौरान सदन में उपस्थित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाथ जोड़कर उनका अभिवादन किया. खास बात यह है कि मुलायम सिंह जिस वक्त यह बोल रहे थे, उस वक्त उनके पास ही सोनिया गांधी भी मौजूद थीं, जो मुस्कुरा रहीं थीं.
VIDEO : नरेंद्र मोदी के फिर से प्रधानमंत्री बनने की कामना
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं