Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भजन लाल के बेटे और उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन से शादी करने वाली वकील अनुराधा बाली उर्फ फिजा का शव उसके घर में पंखे से लटका मिला है।
उनका शव उनके ही घर में मिला है। बताया जा रहा है कि उन्होंने कुछ दिन पहले ही आत्महत्या कर ली थी। सोमवार को जब पड़ोसियों ने घर से बदबू आने की शिकायत की तब पुलिस ने घर में घुस कर शव बरामद किया। शव काफी सड़ चुका था। उनका शव पंखे से लटकता हुआ मिला है। अभी तक कोई भी सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस का कहना है कि मकान के निचले फ्लोर पर स्थित बेडरूम में पंखे से लटकती उनकी लाश मिली है। कहा जा रहा है कि कमरे में शराब की बोतलें में मिली हैं।
बताया जा रहा है कि काफी दिनों से फिजा घर पर अकेली ही रह रही थीं। कुछ माह पूर्व ही अनुराधा बाली की अपने पड़ोसियों से लड़ाई हुई थी। बता दें कि चंद्रमोहन से अनुराधा बाली का रिश्ता भी टूट गया था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं