विज्ञापन
This Article is From Oct 30, 2014

सिख विरोधी दंगों के पीड़ितों को पांच-पांच लाख का मुआवजा देगी केंद्र सरकार

सिख विरोधी दंगों के पीड़ितों को पांच-पांच लाख का मुआवजा देगी केंद्र सरकार
नई दिल्ली:

केंद्र सरकार ने 1984 के सिख विरोधी दंगों में मारे गए लोगों के परिजनों को पांच लाख का मुआवज़ा देने का फ़ैसला किया है। इन दंगों में सरकारी आंकड़े के मुताबिक 3,325 लोग मारे गए थे।

नरेंद्र मोदी सरकार ने 31 अक्टूबर 1984 को सिख अंगरक्षकों द्वारा प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के बाद देशभर में फैले सिख विरोधी दंगों की 30वीं बरसी से ठीक एक दिन पहले इस बड़े फैसले का ऐलान किया है।

वैसे मनमोहन सरकार ने भी 2006 में 1984 दंगे के पीड़ितों के लिए 717 करोड़ रुपये के मुआवज़े का एलान किया था। इनमें से 200 करोड़ रुपये खर्च नहीं हो पाए।

गृह मंत्रालय ने इसके अलावा, आतंकी नक्सली और सांप्रदायिक हिंसा में मारे जाने वाले लोगों के लिए मुआवज़ा 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दिया है। हालांकि ये मुआवज़ा 2008 के बाद मारे गए लोगों के परिवारवालों को मिलेगा और जिन्हें राज्य सरकारों से मुआवज़ा मिल चुका है, उन्हें भी ये मुआवज़ा मिलेगा।

दिल्ली पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 84 की हिंसा के मुआवज़े का स्वागत करते हुए कहा है कि उनकी सरकार ने एसआईटी बनाने का फैसला किया था, जिसे नोटिफाई किया जाना चाहिए ताकि इंसाफ़ का तक़ाज़ा पूरा हो।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
महाराष्‍ट्र विधानसभा चुनाव : कांग्रेस की तीसरी सूची में 16 नाम, अब तक कुल 87 उम्‍मीदवार घोषित
सिख विरोधी दंगों के पीड़ितों को पांच-पांच लाख का मुआवजा देगी केंद्र सरकार
कांग्रेस, उद्धव, शरद vs बीजेपी, शिंदे, अजितः सीटों का फॉर्म्युला हो गया फाइनल? जानें कितने पर लड़ सकता है कौन
Next Article
कांग्रेस, उद्धव, शरद vs बीजेपी, शिंदे, अजितः सीटों का फॉर्म्युला हो गया फाइनल? जानें कितने पर लड़ सकता है कौन
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com