विज्ञापन
This Article is From Sep 21, 2015

डेंगू की रोकथाम के लिए निकली टीम को सीएम केजरीवाल के घर में नहीं मिली इंट्री : NDMC मेयर

डेंगू की रोकथाम के लिए निकली टीम को सीएम केजरीवाल के घर में नहीं मिली इंट्री : NDMC मेयर
दिल्ली में सीएम केजरीवाल के आवास के बाहर एनडीएमसी टीम के साथ खड़े मेयर रवींद्र गुप्ता
नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उत्तरी दिल्ली नगर निगम के मेयर को अपने आवास में दाखिल होने की इजाजत देने से इनकार कर दिया। मेयर रविवार को मच्छर के लार्वा ढूंढने निकली टीम के साथ पहुंचे थे।

केजरीवाल के पड़ोस में रहने वाले के मकान में हालांकि मच्छर के लार्वा मिले हैं और इसके लिए गृहस्वामी को कानूनी नोटिस जारी किया गया है।

उत्तरी दिल्ली नगर निगम के मुताबिक, महापौर रवींद्र गुप्ता डेंगू की रोकथाम अभियान के तहत सिविल लाइंस स्थित मुख्यमंत्री के आवास पर पहुंचे, लेकिन केजरीवाल ने उनसे मिलने से इनकार कर दिया और उन्हें प्रवेश की अनुमति नहीं दी।

महापौर गुप्ता ने कहा, 'हम लोगों से अपील कर रहे हैं कि वे अपने मच्छर के लार्वा ढूंढने वाली टीम को अपने घर में प्रवेश करने दें, ताकि वह अच्छी तरह जांच कर सके, लेकिन जब मुख्यमंत्री ही अपने आवास में नहीं घुसने देंगे तो आम नागरिकों से हम क्या अपेक्षा कर सकते हैं।'

दरअसल, मुख्यमंत्री केजरीवाल को इस बात का गुस्सा है कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) शासित दिल्ली के तीनों नगर निगम शहर में सफाई, खासकर नालियों व जलजमाव वाली जगहों पर बिल्कुल ध्यान नहीं दे रहा है। केजरीवाल मानते हैं कि इन निगमों की मंशा दिल्ली सरकार को बदनाम करने की है, इसलिए ये तीनों निगम जानबूझकर शहर में गंदगी और जलजमाव बनाए रखना चाहते हैं।

केजरीवाल का कहना है कि भाजपा के लोग दिल्ली में अपनी हार का बदला लेने के लिए लोगों को बीमार करने पर आमादा हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
जम्मू कश्मीर चुनाव को लेकर महिलाओं में कैसा उत्‍साह... जानें किस पार्टी के उम्‍मीदवार सबसे ज्‍यादा अमीर?
डेंगू की रोकथाम के लिए निकली टीम को सीएम केजरीवाल के घर में नहीं मिली इंट्री : NDMC मेयर
महाराष्ट्र : एमएसआरटीसी की हड़ताल से यात्री परेशान, 96 बस डिपो पूरी तरह से बंद
Next Article
महाराष्ट्र : एमएसआरटीसी की हड़ताल से यात्री परेशान, 96 बस डिपो पूरी तरह से बंद
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com