विज्ञापन
This Article is From Aug 05, 2013

जेएनयू में एक और लड़की के साथ दुर्व्यवहार, मारपीट

जेएनयू में एक और लड़की के साथ दुर्व्यवहार, मारपीट
जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में स्पेनी भाषा की एक 22 वर्षीय छात्रा पर परिसर में हमला करके उसके मित्र ने दुर्व्यवहार किया। पुलिस ने सोमवार को बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

पीड़िता के अनुसार रविवार दोपहर वह अपने मित्रों के साथ छात्रावास के बाहर बैठी थी जब उसके पूर्व सहपाठी अभिनेंद्र जैन ने उस पर हमला किया। छात्रा जेएनयू परिसर के शिप्रा छात्रावास में रहती है।

पुलिस के अनुसार जैन (20 वर्ष) ने छात्रा का गला दबाया और उसे धमकी दी। उसने छात्रा के साथ दुर्व्यवहार किया जबकि अन्य छात्राएं इस घटना को आतंकित होकर देखती रह गईं। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आरोपी से उसके संबंध थे और वह उसके प्रति दीवाना था।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया, "जैन ने लड़की से कहा कि वह किसी अन्य पुरुष से बात नहीं करे। जब लड़की ने उसकी बात पर ध्यान नहीं दिया तो उसने हमला करके दुर्व्यवहार किया।" अधिकारी ने कहा कि लड़की की शिकायत के बाद जैन को गिरफ्तार कर लिया गया।

इसके चार दिन पहले ही जेएनयू परिसर में ही एक छात्र ने छात्रा पर धारदार हथियार से हमला करने के बाद जहर खाकर आत्महत्या कर ली थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जेएनयू, लड़की से दुर्व्यवहार, लड़की से मारपीट, जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय परिसर, Woman Student Attacked, JNU, Police, Molestation