विज्ञापन
This Article is From Jan 08, 2021

दिल्ली में कोविड टीकाकरण के लिए शुक्रवार को एक और पूर्वाभ्यास किया जाएगा

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोविड-19 टीकाकरण के लिए दूसरा पूर्वाभ्यास शुक्रवार को किया जाएगा, जिसके लिए सारी तैयारी कर ली गई है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

दिल्ली में कोविड टीकाकरण के लिए शुक्रवार को एक और पूर्वाभ्यास किया जाएगा
प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली:

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोविड-19 टीकाकरण के लिए दूसरा पूर्वाभ्यास शुक्रवार को किया जाएगा, जिसके लिए सारी तैयारी कर ली गई है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.उन्होंने बताया कि दक्षिण दिल्ली, दक्षिण पूर्वी दिल्ली और उत्तर पश्चिम दिल्ली और नई दिल्ली में पूर्वाभ्यास किये जाएंगे. कोविड-19 टीकाकरण के लिए दिल्ली में पहला पूर्वाभ्यास दो जनवरी को आयोजित किया गया था, जिसके लिए तीन स्थानों को चुना गया था. वे जीटीबी अस्पताल (शाहदरा), शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (दरियागंज) और वेंकटेश्वर अस्पताल (द्वारका) थे.

अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को कहा कि दक्षिण दिल्ली जिले में 10 टीकाकरण केंद्रों को शुक्रवार के पूर्वाभ्यास के लिए चुना गया है, जिनमें एम्स, सफदरजंग अस्पताल शामिल हैं. दक्षिण पूर्वी जिले में 19 स्थानों को चुना गया है और उत्तर पश्चिम जिले में, 12 स्थानों को अभ्यास के लिए चुना गया है, जबकि नई दिल्ली जिले में चार स्थलों को चुना है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com