विज्ञापन
This Article is From Feb 23, 2013

भंडारा में एक और नाबालिग से रेप, आरोपी टीचर गिरफ्तार

भंडारा: महाराष्ट्र के भंडारा जिले में एक और बलात्कार की घटना सामने आई है। 13 साल की लड़की के साथ 20 फरवरी को बलात्कार किया गया। इस मामले में आरोपी 46 साल के स्कूल टीचर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोप है कि पीड़ित लड़की स्कूल से घर लौट रही थी, तभी आरोपी टीचर उसे अनजान जगह ले गया और उसके साथ बलात्कार किया।

गौरतलब है कि भंडारा जिले में ही तीन बहनों के शव एक कुंए में मिले थे। तीनों की उम्र 11 साल से कम थी। बेहद गरीब परिवार की इन तीनों लड़कियों की बलात्कार के बाद हत्या कर दी गई। इन तीनों बहनों को कुछ लोग खाना खिलाने का लालच देकर अपने साथ ले गए और फिर उनके साथ बलात्कार किया।

पुलिस ने शुरुआत में इस मामले को दुर्घटना के बाद हुई मौत के रूप में दर्ज किया था, लेकिन लोगों के जबरदस्त विरोध के बाद लड़कियों का पोस्टमार्टम कराया गया, जिसमें रेप के बाद हत्या की पुष्टि हुई। इस मामले में पुलिस अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भंडारा रेप, नाबालिग से बलात्कार, टीचर ने किया रेप, Bhandara Rape, Minor Raped
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com