बीते अगस्त महीने में जम्मू-कश्मीर को मिले विशेष राज्य का दर्जा खत्म होने के बाद वहां के हालात का जायजा लेने के लिए विदेशी राजनयिकों का नया जत्था इस हफ्ते घाटी का दौरा करेगा. अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी. भारत में अमेरिका के राजदूत समेत राजनयिकों के पहले जत्थे ने पिछले महीने जम्मू कश्मीर का दौरा किया था. इस संबंध में एक अधिकारी ने बताया कि विदेशी राजनयिकों का नया जत्था इस सप्ताह के अंत में जम्मू कश्मीर आएगा. अधिकारी के अनुसार इस जत्थे में यूरोपीय संघ और खाड़ी देशों के राजनयिक होंगे.
महबूबा मुफ्ती पर PSA की वजह को लेकर इल्तिजा मुफ्ती हैरान, JDU का झंडा शेयर कर पूछा 'हरे' रंग का मतलब
भारत में अमेरिका के राजदूत कीनेथ आई जस्टर समेत 15 राजनयिकों के एक दल ने जनवरी में जम्मू कश्मीर का दो दिवसीय दौरा किया था. केंद्र सरकार ने पांच अगस्त, 2019 को अनुच्छेद 370 को निरस्त कर दिया था और पूर्ववर्ती जम्मू कश्मीर राज्य को दो केंद्रशासित प्रदेशों- जम्मू कश्मीर तथा लद्दाख में बांट दिया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं