मुंबई:
अन्ना हज़ारे ने अपने महामिशन की शुरुआत कर दी है। महाराष्ट्र में मजबूत लोकायुक्त कानून के लिए शिर्डी से शुरू हुआ अन्ना का यह आंदोलन पांच हफ्ते तक चलेगा।
इस दौरान अन्ना राज्य के 35 ज़िलों में सफर कर जनता के बीच अपनी बात रखेंगे। यह बताएंगे कि क्यों राज्य को एक मज़बूत लोकायुक्त की ज़रूरत है जिसकी जांच के दायरे में विधायक और मंत्री से लेकर मुख्यमंत्री तक शामिल हों।
इस दौरान अन्ना राज्य के 35 ज़िलों में सफर कर जनता के बीच अपनी बात रखेंगे। यह बताएंगे कि क्यों राज्य को एक मज़बूत लोकायुक्त की ज़रूरत है जिसकी जांच के दायरे में विधायक और मंत्री से लेकर मुख्यमंत्री तक शामिल हों।
अन्ना की यह मुहिम भ्रष्टाचार विरोधी जनआंदोलन के तहत शुरू हुई है। ना कि इंडिया एगेन्स्ट करप्शन के बैनर तले। देखने वाली बात यह होगी कि अन्ना की इस मुहिम को कितना जनसमर्थन मिलता है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Anna Hazare, Anna In Maharashtra, Maharashtra Lokayukta, अन्ना हजारे, महाराष्ट्र में अन्ना, महाराष्ट्र लोकायुक्त