विज्ञापन
This Article is From Apr 08, 2011

सरकार ने मान ली मांगें, अन्ना आज तोड़ेंगे अनशन

New Delhi: जन लोकपाल विधेयक के लिए प्रस्तावित संयुक्त समिति के मुद्दे पर सरकार ने औपचारिक आदेश जारी करने की मांग मान ली है जिसके बाद गांधीवादी अन्ना हज़ारे ने आज अपना अनशन समाप्त करने की घोषणा की। हजारे के अनशन के चौथे दिन दोनों पक्षों की ओर से सहमति की बाबत घोषणा की गई। हजारे ने कहा, सरकार ने हमारी सभी मांगें मान ली हैं और मैं अपना अनशन सुबह साढ़े दस बजे समाप्त करूंगा। यह पूरे राष्ट्र की जीत है। आंदोलनकारियों से बातचीत करने वाले सरकार के दल का नेतृत्व कर रहे केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल ने हजारे की घोषणा का स्वागत करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया। हालांकि अन्ना के सहयोगी स्वामी अग्निवेश और किरण बेदी ने स्पष्ट किया कि अनशन तब तक समाप्त नहीं होगा जब तक कि सरकार आदेश जारी नहीं करती। इससे पहले अन्ना के प्रतिनिधियों ने सरकार के मंत्रियों के साथ दो दिन में तीसरे दौर की बातचीत की। वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी समिति के अध्यक्ष होंगे, जिसमें कानून मंत्री वीरप्पा मोइली, संचार मंत्री सिब्बल, गृहमंत्री पी. चिदंबरम और जल संसाधन मंत्री सलमान खुर्शीद सदस्य के नाते होंगे। सामाजिक कार्यकर्ताओं की तरफ से संयुक्त समिति में अन्ना के अलावा वकील शांति भूषण, प्रशांत भूषण, उच्चतम न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश संतोष हेगड़े और आरटीआई कार्यकर्ता अरविंद केजरीवाल सदस्य होंगे। समिति के सह.अध्यक्ष शांतिभूषण होंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अन्ना, आखिरी फैसला