नई दिल्ली:
दिल्ली पुलिस ने गांधीवादी अन्ना हज़ारे को 16 अगस्त से प्रस्तावित उनके अनशन के लिये फिरोजशाह कोटला मैदान से सटा जयप्रकाश नारायण नेशनल पार्क सुझाया है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि उन्होंने हज़ारे पक्ष को शहीद पार्क के नजदीक स्थित जयप्रकाश नारायण नेशनल पार्क में अनशन करने का सुझाव दिया है, हालांकि इसके लिये उन्हें भूमि पर स्वामित्व रखने वाली शहर की एजेंसी से अनुमति लेनी होगी। बहरहाल, हज़ारे पक्ष ने कहा कि उन्हें औपचारिक रूप से सूचना नहीं मिली है। लिहाजा, अभी वे यह नहीं बता सकते कि वे इस पर सहमत होंगे या नहीं। हज़ारे पक्ष के एक सदस्य के अनुसार, हमने पुलिस के सुझाये स्थल पर अपना एक दल भेजा है। अगर वह स्थान ठीक हुआ तो हम इस सुझाव को स्वीकार कर लेंगे। सोमवार को ही हज़ारे पक्ष के अरविंद केजरीवाल, प्रशांत भूषण और किरण बेदी ने दिल्ली पुलिस आयुक्त बी. के. गुप्ता से मुलाकात की थी। पुलिस आयुक्त ने प्रस्तावित अनशन के बारे में अनुमति के लिये दो दिन का वक्त मांगा था। दिल्ली पुलिस पहले ही यह स्पष्ट कर चुकी है कि जंतर-मंतर पर वह अनशन की अनुमति नहीं दे सकती क्योंकि उस स्थान की क्षमता सीमित है और वहां किसी भी एक संगठन को कब्जा जमाने या अपना दावा करने की अनुमति नहीं दी जा सकती। हज़ारे पक्ष ने इसके जवाब में बोट क्लब, राजघाट, रामलीला मैदान और शहीद पार्क का विकल्प सुझाया था। इन कार्यकर्ताओं को रामलीला मैदान के लिये एमसीडी से अनापत्ति प्रमाण पत्र मिल गया है लेकिन पुलिस ने वहां अनशन की अनुमति नहीं दी है।