विज्ञापन
This Article is From Apr 22, 2011

प्रणब ने कहा, मजबूत लोकपाल बिल बनाएंगे

नई दिल्ली: लोकपाल बिल की ड्राफ्टिंग कमेटी के चेयरमैन प्रणब मुखर्जी ने साफ कर दिया कि वह अन्ना हजारे के साथ काम करने को तैयार हैं। प्रणब ने कहा कि हम सब मिलकर एक मज़बूत लोकपाल बनाएंगे। मुखर्जी के अनुसार कुछ सदस्यों से जुड़े विवाद उठने के चलते लोकपाल विधेयक मसौदा समिति का काम प्रभावित नहीं होगा। कांग्रेस कोर समिति की बैठक के बाद उन्होंने कहा कि समिति के सरकारी सदस्य शक्तिशाली लोकपाल विधेयक तैयार करने के लिए अन्ना हजारे और दूसरे सदस्यों के साथ काम करेंगे। (कुछ अंश बाषा से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
प्रणब, लोकपाल बिल