विज्ञापन
This Article is From Jun 20, 2011

देशव्यापी यात्रा पर अन्ना आज लेंगे फैसला

New Delhi: समाजसेवी अन्ना हज़ारे ने कहा है कि भ्रष्टाचार के विरोध में देशव्यापी यात्रा के बारे में सोमवार को फैसला लेंगे। अन्ना ने कहा है कि इस बारे में सिविल सोसायटी के सदस्यों से बातचीत के बाद ही फैसला लिया जाएगा कि देशभर में भ्रष्टाचार के विरोध में जनजागरण चलाया जाए और फिर अनशन किया जाए। अगर केंद्र ठोस लोकपाल बिल नहीं बनाता तो अन्ना ने यह भी कहा कि वो सोनिया गांधी के उस चिट्ठी को भी पढ़ेंगे जो अन्ना की उस चिट्ठी के जवाब में आई है जिसमें उन्होंने कांग्रेस पर अपने ख़िलाफ़ झूठे आरोप लगाने की बात कही थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अन्ना हजारे, देशव्यापी यात्रा, विरोध