विज्ञापन
This Article is From Aug 11, 2011

'लोकपाल के मुद्दे पर पीछे हटने का सवाल ही नहीं'

New Delhi: अन्ना हज़ारे पक्ष ने कहा कि मजबूत लोकपाल विधेयक की मांग को लेकर 16 अगस्त से प्रस्तावित अनशन से पीछे हटने का सवाल ही नहीं उठता और अगर सरकार ने अनशन को जबर्दस्ती तोड़ने की कोशिश की तो गांधीवादी कार्यकर्ता पानी पीना भी छोड़ देंगे। हजारे पक्ष ने कहा कि वह अपनी मांगों पर कायम रहेगा। उसने हालांकि सरकार के साथ बातचीत का विकल्प खुला रखने के संकेत दिए। अन्ना हजारे ने यह भी चेतावनी दी है कि अगर सरकार उन्हें अनशन से पहले या अनशन के दौरान गिरफ्तार कर लेती है या जबर्दस्ती उनका अनशन तोड़ने की कोशिश करती है तो वह पानी पीना भी छोड़ देंगे। हजारे पक्ष ने दिल्ली पुलिस द्वारा अनशन के लिए सुझाए गए फिरोजशाह कोटला स्टेडियम के निकट स्थित जयप्रकाश नारायण पार्क पर भी संतोष जाहिर किया। हजारे के साथी कार्यकर्ता अरविंद केजरीवाल ने कहा, हमें यह खबरें मिली हैं कि कुछ स्थानों पर गड़बड़ी फैलाने वाले लोग हमारे विरोध प्रदर्शन में शामिल होकर हिंसा फैलाने की कोशिश कर सकते हैं। हम जनता से ऐसे तत्वों से सतर्क रहने की अपील करते हैं। अपने आंदोलन की रणनीति तय करने के लिए हजारे पक्ष की 22 सदस्यीय कोर समिति की आज सुबह बैठक हुई। इसमें जनता से 16 अगस्त से अनशन में शामिल होने का अनुरोध किया गया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अन्ना हजारे, लोकपाल, आरक्षण
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com