अन्ना ने मंगलवार को कहा था कि वह देशभर में 100 गांवों को मॉडल गांव बनाने के लिए स्वयं सेवकों को प्रशिक्षित करेंगे।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
सोहना:
अन्ना हजारे शुक्रवार से हरियाणा के सोहना में ग्राम पंचायतों के प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे। इस मुलाकात के दौरान अन्ना गांव के सरपंचों से अपने-अपने गांव को मॉडल गांव बनाने के बारे में चर्चा करेंगे। अन्ना ने मंगलवार को कहा था कि वह देशभर में 100 गांवों को मॉडल गांव बनाने के लिए स्वयं सेवकों को प्रशिक्षित करेंगे। साथ ही अन्ना ने कहा कि वह इस बारे में कई कॉरपोरेट घरानों से भी अपील करेंगे कि वह अपने चेरिटेबल प्रोजेक्ट को इन इलाकों में शुरू करें ताकि विकास को गति मिल सके।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
ग्राम पंचायत, 100 गांव, अन्ना हजारे, मुलाकात