नई दिल्ली:
सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने कहा कि 27 दिसंबर तक अगर सशक्त लोकपाल बिल आता है तब हम 27 दिसंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान पर स्वागत कार्यक्रम करेंगे। ऐसा नहीं होने पर 27 दिसम्बर से अनशन, और एक जनवरी से देशव्यापी जेल भरो आंदोलन करेंगे। अन्ना ने कहा कि 22 दिसंबर तक वह बिल को सदन में पेश होने देने का इंतजार करेंगे नहीं तो वह अनशन की राह पर चलेंगे। अन्ना ने कहा कि यदि 27 दिसंबर को दिल्ली में मौसम ठीक रहा, तब दिल्ली में अनशन होगा नहीं तो मुंबई के आजाद मैदान पर अनशन की तैयारी है। अन्ना ने यह भी ऐलान किया कि यदि संसद में लोकपाल बिल पेश नहीं हुआ तो वह स्वयं कांग्रेस पार्टी की अध्यक्षा सोनिया गांधी और महासचिव राहुल गांधी के घर के सामने धरने पर बैठेंगे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं