विज्ञापन
This Article is From Aug 03, 2011

रामलीला मैदान में अनशन कर सकते हैं अन्ना!

नई दिल्ली: अन्ना हजारे रामलीला मैदान में अनशन कर सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक खबर है कि दिल्ली पुलिस अन्ना हजारे को रामलीला मैदान में अनशन करने की इजाजत दे सकती है। खबर ये भी है कि अनशन के लिए दिल्ली पुलिस के लिए शर्तें वहीं रहेंगी जो पहले से ही तय की गईं थीं। दिल्ली पुलिस ने अन्ना को जंतर−मंतर पर अनशन करने की इजाजत नहीं दी है जिसके बाद अन्ना ने दूसरी जगहों पर अनशन के लिए इजाजत मांगी थी जिसमें बोट क्लब रामलीला मैदान शहीद पार्क और राजघाट शामिल हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अन्ना हजारे, रामलीला मैदान, अनशन