विज्ञापन
This Article is From May 17, 2015

नौ लाख रुपये से ज्यादा में बिकी अण्णा हजारे की आ साल पुरानी स्कॉर्पियो

नौ लाख रुपये से ज्यादा में बिकी अण्णा हजारे की आ साल पुरानी स्कॉर्पियो
मुंबई: समाजिक कार्यकर्ता अण्णा हजारे की आठ साल पुरानी एसयूवी रविवार को एक नीलामी में नौ लाख रुपये से ज्यादा में बिकी। इस वाहन का इस्तेमाल हजारे ने कई आंदोलनों के समय किया था।

हजारे के साथी दत्ता अवारी ने कहा कि अहमदनगर के निवासी प्रवीण उर्फ अतुल लोखांडे ने महिंद्रा स्कार्पियो को 9,11,000 रुपये में खरीदा। लोखांडे के अलावा 14 अन्य लोगों ने नीलामी में हिस्सा लिया।

नीलामी के बाद अवारी ने कहा कि अब हजारे के लिए इनोवा कार खरीदी जा सकती है। उन्होंने पहले कहा था, 'अण्णा को नए वाहन की जरूरत है, क्योंकि वह पीठ में दर्द की समस्या से पीड़ित हैं और वह आठ साल पुरानी एसयूवी में सफर कर रहे हैं।' एसयूवी का स्वामित्व हजारे के स्वामी विवेकानंद क्रुतुदंता निधि के पास था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अण्णा हजारे, एसयूवी, स्कॉर्पियो, दत्ता अवारी, Anna Hazare, SUV, Auctioned