रालेगण सिद्धि:
सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे देशभर के अपने दौरे से पहले बेंगलुरु में एक हफ्ते तक अपना प्राकृतिक चिकित्सा उपचार कराएंगे।
गांधीवादी कार्यकर्ता के सहयोगी दत्ता अवारी ने बताया, ‘‘हजारे आज सुबह रालेगण सिद्धि से पुणे के लिए रवाना हुए जहां से उन्होंने दोपहर के समय बेंगलुरु की उड़ान पकड़ी।’’ उन्होंने कहा कि हजारे जिन्दल नेचुरोपैथी फाउंडेशन में एक हफ्ते तक उपचार कराएंगे। इसके बाद वह देशभर का दौरा करेंगे।
एक सहयोगी ने कहा कि हजारे हाल के आंदोलन के बाद थकावट महसूस कर रहे थे और प्राकृतिक चिकित्सा फिर से उनमें स्फूर्ति भरने का काम करेगी।
गांधीवादी कार्यकर्ता के सहयोगी दत्ता अवारी ने बताया, ‘‘हजारे आज सुबह रालेगण सिद्धि से पुणे के लिए रवाना हुए जहां से उन्होंने दोपहर के समय बेंगलुरु की उड़ान पकड़ी।’’ उन्होंने कहा कि हजारे जिन्दल नेचुरोपैथी फाउंडेशन में एक हफ्ते तक उपचार कराएंगे। इसके बाद वह देशभर का दौरा करेंगे।
एक सहयोगी ने कहा कि हजारे हाल के आंदोलन के बाद थकावट महसूस कर रहे थे और प्राकृतिक चिकित्सा फिर से उनमें स्फूर्ति भरने का काम करेगी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं