नई दिल्ली:
अन्ना हजारे और उनके सहयोगी आज लोकपाल बिल के मामले पर पार्लियामेंट की स्टेंडिग कमेटी से मुलाकात करेंगे। ये मुलाकात आज शाम को होगी। अन्ना के साथ अरविंद केजरीवाल, शांति भूषण, प्रशांत भूषण भी स्टेंडिग कमेटी से मुलाक़ात करेंगे और लोकपाल बिल के बारे में अपनी राय देंगे। राज्यसभा के अध्यक्ष हामिद अंसारी ने बिल को स्टेंडिग कमेटी को भेज दिया है और कमेटी को अपनी रिपोर्ट देने के लिए 3 महीने का वक्त दिया गया है। लोकपाल बिल को 4 अगस्त में संसद में पेश किया गया था जिस पर लोकसभा में काफी हंगामा हुआ था बीजेपी ने भी लोकपाल के दायरे में प्रधानमंत्री को न लाए जाने का विरोध किया था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
अन्ना हजारे, मुलाकात, पार्लियामेंट कमेटी