विज्ञापन
This Article is From Dec 06, 2011

अन्ना की तबीयत बिगड़ी, आराम की सलाह

रालेगण सिद्धि: गांधीवादी अन्ना हजारे को तबियत नासाज होने के कारण दो दिन तक आराम करने की सलाह दी गई है। हजारे के निकट सहयोगी सुरेश पठारे ने बताया, हजारे को देख रहे चिकित्सक ने उन्हें दो दिन के लिए पूरी तरह से आराम करने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि हजारे 10 दिसंबर को दिल्ली रवाना होंगे और इसके अगले दिन सशक्त लोकपाल की मांग को लेकर होने वाले एक दिन के आंदोलन में शामिल होंगे। पठारे के अनुसार चिकित्सक ने हजारे को कुछ टैबलेट लेने के लिए कहा है और ये टैबलेट गांव भेजे जा रहे हैं। रालेगण सिद्धि हजारे का पैतृक गांव है। उन्होंने इस बारे में जानकारी नहीं दी कि अन्ना हजारे को किस तरह की स्वास्थ्य समस्या है। सू़त्रों का कहना है कि हजारे के पीठ में तेज दर्द है। हजारे ने पहले ही एलान कर रखा है कि अगर इस महीने के आखिर में उन्हें पुलिस की ओर से रामलीला मैदान में प्रदर्शन करने की इजाजत नहीं दी जाती है तो वह जेल में ही अनिश्चितकालीन समय के लिए अनशन पर बैठ जाएंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अन्ना हजारे, स्वास्थ्य, आराम, Anna Hazare, Health